19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

5G और 6G तकनीक की तरक्की, AI और डिजिटल इकोनॉमी पर जोर, जानें इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 की खास बातें

इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 ने तकनीकी क्षेत्र में नयी दिशा दिखाई. इस आयोजन ने भविष्य की तकनीक की रूपरेखा तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

नयी दिल्ली में 8 से 11 अक्तूबर, 2025 के बीच आयोजित इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 ने टेक्निकल इनोवेशन और भविष्य की रूपरेखा को आकार देने में अहम भूमिका निभाई. तीन दिनों तक चले इस इवेंट में एआई, 4जी और 5जी तकनीक, और 6जी के नये उपयोगों पर चर्चा की गई. आइए जानें इस इवेंट में क्या कुछ हुआ खास.

मेड इन इंडिया 4जी स्टैक का नेशनल रोलआउट

इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 में मेड इन इंडिया 4जी स्टैक के नेशनल रोलआउट का ऐलान किया गया. यह तकनीक अब 100,000 बीएसएनएल टावरों पर एक्टिव है, जो 1.2 करोड़ लोगों को सर्विस ऑफर कर रही है.

5जी और 6जी टेक्नोलॉजी में तरक्की

अधिकारियों ने बताया कि 5जी सर्विस अब भारत के 99% जिलों में उपलब्ध है. इसके अलावा, भारत 6जी तकनीक में भी आगे बढ़ रहा है, जिसमें 10% ग्लोबल 6जी पेटेंट हासिल करने का लक्ष्य है.

एआई और डिजिटल इकोनॉमी

इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 में एआई और डिजिटल इकोनॉमी पर भी चर्चा की गई. भारत के डिजिटल इकोनॉमी के 12-14% से बढ़कर 20% होने की उम्मीद है.

नये प्रोडक्ट्स और परफॉर्मेंस

इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 में कई नये प्रोडक्ट्स और प्रदर्शनों का अनावरण किया गया, जिनमें सैमसंग का एआई फॉर ऑल विजन और रिलायंस जियो के नये प्रोडक्ट्स शामिल हैं.

इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 क्या है?

इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 एक तकनीकी आयोजन है जिसमें एआई, 4जी और 5जी तकनीक, और 6जी के नये एप्लिकेशंस पर चर्चा की गई.

मेड इन इंडिया 4जी स्टैक क्या है?

मेड इन इंडिया 4जी स्टैक एक स्वदेशी 4जी तकनीक है जो भारत में विकसित की गई है.

इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 का उद्देश्य क्या है?

इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 का उद्देश्य तकनीकी नवाचार और भविष्य की रूपरेखा को आकार देना है, जिसमें एआई, 4जी और 5जी तकनीक, और 6जी के नये एप्लिकेशंस पर चर्चा की गई.

इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 में कौन से नये प्रोडक्ट्सकाे पेश किया गया?

इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 में सैमसंग का एआई फॉर ऑल विजन और रिलायंस जियो के नये प्रोडक्ट्सकाे पेश किया गया.

इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 का रिजल्ट क्या निकलेगा?

इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 के रिजल्ट की बात करें, तो भारत में टेक्निकल इनोवेशन और डेवलपमेंट को बढ़ावा मिलेगा, जिससे देश की डिजिटल इकोनॉमी को बूस्ट मिलेगा.

IMC 2025: ओजस64 के साथ भारत का 5G क्रांति में कदम, ग्लोबल टेलीकॉम में उभरता सितारा

IMC 2025: ‘चाय से सस्ता इंटरनेट’, पीएम मोदी ने दिल्ली में खोली डिजिटल क्रांति की नयी किताब

IMC 2025: मोदी ने लॉन्च किया 4G स्टैक, 6G-AI डेमो से चमकेगा डिजिटल इंडिया

2025 के नये UPI नियम: स्मार्ट ग्लास से बिना हाथों के पेमेंट, अब बदल गया डिजिटल वॉलेट का खेल

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel