21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IMC 2025: मोदी ने लॉन्च किया 4G स्टैक, 6G-AI डेमो से चमकेगा डिजिटल इंडिया

इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC 2025) दिल्ली में शुरू: पीएम मोदी ने किया उद्घाटन. 6G, AI, साइबर सिक्योरिटी और 1600+ यूज-केस का प्रदर्शन. भारत का डिजिटल भविष्य और विकसित भारत 2047 पर फोकस

एशिया का सबसे बड़ा टेलीकॉम और टेक्नोलॉजी मेला, इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC 2025), आज यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर, द्वारका में शुरू हुआ. डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम (DoT) और सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) द्वारा आयोजित इस चार दिवसीय इवेंट की थीम “इनोवेट टू ट्रांसफॉर्म” है. यह भारत के डिजिटल परिवर्तन और विकसित भारत 2047 के सपने को नवाचार से साकार करने पर केंद्रित है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन समारोह में भारत की डिजिटल ताकत का लोहा मनवाया. 150+ देशों से प्रतिनिधि, 500+ स्टार्टअप्स और 1600+ टेक्नोलॉजी यूज-केस इस आयोजन को ऐतिहासिक बना रहे हैं.

मोदी का डिजिटल विजन: मेक इन इंडिया का नया मील का पत्थर

पीएम मोदी ने उद्घाटन भाषण में भारत की डिजिटल प्रगति को रेखांकित किया. उन्होंने बताया कि 2014 से मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग 28 गुना और एक्सपोर्ट 127 गुना बढ़ा है. भारत अब दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा 5G और टेलीकॉम मार्केट है. मेड-इन-इंडिया 4G स्टैक लॉन्च को उन्होंने गेम-चेंजर बताया, जो भारत को टॉप 5 टेलीकॉम देशों में शामिल करता है. 1 लाख 4G टावर्स सक्रिय होने से 2 करोड़ लोग जुड़ेंगे. डेटा की कीमत ₹9.11/GB तक गिरी, जो वैश्विक औसत से 5% है. पीएम ने कहा, निवेश और नवाचार का यह सुनहरा दौर है.

6G और AI: भविष्य की तकनीकी क्रांति

IMC 2025 में 6G, AI, क्वांटम कम्युनिकेशन और साइबर सिक्योरिटी पर जोर है. 1600+ यूज-केस में 5G/6G, स्मार्ट मोबिलिटी और ग्रीन टेक के डेमो शामिल हैं. भारत 6G सिम्पोजियम ने वैश्विक ध्यान खींचा. MeitY पवेलियन में DIR-V VEGA प्रोसेसर (RISC-V आधारित स्वदेशी चिप) का प्रदर्शन हुआ. IIIT-बेंगलुरु ने COMET फाउंडेशन के R&D प्रोडक्ट्स दिखाए. साइबर सिक्योरिटी समिट और IT मंत्रियों की राउंडटेबल चर्चा ने नीति-निर्माण को दिशा दी.

ग्लोबल साझेदारी और स्टार्टअप्स का जलवा

जापान, कनाडा, यूके, रूस और 150+ देशों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी ने IMC को वैश्विक मंच बनाया. 500+ स्टार्टअप्स ने इनोवेशन शोकेस किया. BECIL, CMPDI (5G माइनिंग), और एलेना जियो सिस्टम्स (NavIC PNT) जैसे संगठनों ने भाग लिया. तेलंगाना का T-Fiber पायलट विलेज राष्ट्रीय मॉडल के रूप में उभरा. 100+ सेशन और 800+ स्पीकर्स के साथ B2B/B2G नेटवर्किंग ने तकनीकी सहयोग को बढ़ावा दिया.

इवेंट का महत्व और पहुंच

IMC 2025 भारत को ग्लोबल टेक हब बनाने की दिशा में मील का पत्थर है. 10 सेमीकंडक्टर यूनिट्स और न्यू टेलीकॉम एक्ट से डिजिटल संप्रभुता मजबूत होगी. अधिक जानकारी के लिए indiamobilecongress.com देखें. यशोभूमि में चल रहे इस मेले में तकनीक का भविष्य देखें.

2025 के नये UPI नियम: स्मार्ट ग्लास से बिना हाथों के पेमेंट, अब बदल गया डिजिटल वॉलेट का खेल

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel