अगर आप पिछले फ्लिपकार्ट सेल में सस्ते में स्मार्ट टीवी नहीं खरीद पाए थे, तो कोई बात नहीं. आपके लिए ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट ने वापस से Flipkart Freedom Sale की शुरुआत कर दी है. जिसमें फैशन-ब्यूटी प्रॉडक्ट्स से लेकर स्मार्टफोन, गैजेट्स और कई सारे होम अपलायंसेस प्रॉडक्ट्स पर बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है. ऐसे में 32 इंच से लेकर 65 इंच के स्मार्ट टीवी पर भी बंपर डिस्काउंट मिल रहा है. साथ ही कई सारे बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी इन स्मार्ट टीवी पर दिए जा रहे हैं. जिससे आप सस्ते में स्मार्ट टीवी अपने घर ला सकते हैं. तो फिर चलिए जानते हैं डील्स के बारे में.
Thomson Alpha QLED 32 inch HD Smart TV 2025 Edition
फ्लिपकार्ट फ्रीडम सेल में Thomson के Alpha QLED 32 inch स्मार्ट टीवी पर 44% तक का डिस्काउंट मिल रहा है. जिससे आप इस स्मार्ट टीवी को 14,999 रुपये की जगह सिर्फ 8,299 रुपये में खरीद सकते हैं. यानी कि पूरे 6 हजार रुपये का डिस्काउंट. इतना ही नहीं, ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 830 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी मिल रहा है. जिससे इस टीवी की कीमत घटकर सिर्फ 7,469 रुपये हो जाएगी. इसके अलावा फ्लिपकार्ट एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है. जिससे अगर आपके पास कोई पुराना टीवी पड़ा हुआ है तो उसे आप एक्सचेंज कर इस नए स्मार्ट टीवी को खरीद सकते हैं. एक्सचेंज ऑफर के साथ Thomson के इस स्मार्ट टीवी को सिर्फ 5000 रुपये तक खरीद सकते हैं.
Thomson Phoenix 43 inch QLED HD Smart TV 2023 Edition
वहीं, अगर आपको 43 इंच का स्मार्ट टीवी खरीदना है, तो Thomson ब्रांड के ही Phoenix 43 inch स्मार्ट टीवी पर 37% तक की छुट मिल रही है. जिससे इसकी कीमत घटकर 31,999 रुपये से सिर्फ 19,999 रुपये हो गई है. इतना ही नहीं, ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 1250 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी मिल रहा है. जिससे आप इस स्मार्ट टीवी को सिर्फ 18,499 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा इस स्मार्ट टीवी पर फ्लिपकार्ट 5,400 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है. जिससे आप अपने पुराने टीवी को एक्सचेंज कर Thomson Phoenix 43 inch स्मार्ट टीवी को सिर्फ 13 हजार रुपये में खरीद सकते हैं.
iFFALCON 55 inch Ultra HD 4K LED Smart TV 2025 Edition
फ्लिपकार्ट सेल में TCL के सब-ब्रांड iFFALCON के 55 इंच स्मार्ट टीवी पर 64% तक का डिस्काउंट मिल रहा है. जिससे इस स्मार्ट टीवी की कीमत घटकर 73,990 रुपये से सिर्फ 25,999 रुपये हो गई है. इतना ही नहीं, ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 2,750 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी मिल रहा है. जिससे इस स्मार्ट टीवी को आप सिर्फ 22,999 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं, एक्सचेंज वैल्यू कि बात करें तो इस स्मार्ट टीवी पर फ्लिपकार्ट 6,400 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दे रहा है. जिससे आप अपने पुराने टीवी को एक्सचेंज कर 55 इंच की स्मार्ट टीवी को सिर्फ 16 हजार रुपये में खरीद सकते हैं.
XIAOMI F Pro 55 inch QLED Ultra HD 4K Smart Fire TV 2025 Edition
अगर आप LED डिस्प्ले की जगह QLED डिस्प्ले वाले 55 इंच स्मार्ट टीवी को खरीदना चाहते हैं, तो फिर XIAOMI के F Pro 55 inch स्मार्ट टीवी पर 45% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. जिससे 69,999 रुपये से इसकी कीमत कम होकर सिर्फ 37,999 रुपये रह गई है. वहीं, ICICI क्रेडिट कार्ड पर 1750 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी मिलेगा. जिससे आप इस स्मार्ट टीवी को सिर्फ 35,499 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा फ्लिपकार्ट 8,400 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दे रहा है. जिससे आप अपने पुराने टीवी को एक्सचेंज कर XIAOMI के स्मार्ट टीवी को सिर्फ 27 हजार रुपये में खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Air India Freedom Sale: एयर इंडिया लाई गजब का ऑफर, मात्र ₹1,279 में करें अब हवाई सफर, देखें पूरी डिटेल्स
यह भी पढ़ें: 15 अगस्त से शुरू हो रहा FASTag Annual Pass, जानें कीमत, वैधता और फायदे

