27.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

99% लोग नहीं जानते Google का ये फीचर, पासवर्ड चोरी होने पर करेगा तुरंत अलर्ट, ऐसे करें ऑन

अगर आप को भी इस बात का डर सता रहा है कि आपका पासवर्ड कहीं लीक न हो जाए तो आप Google के इस फीचर का फायदा उठा सकते हैं. ये फीचर आपके पासवर्ड को सेफ रखेगा. साथ ही लीक होने पर आपको अलर्ट भी भेजेगा.

क्या आपको भी पासवर्ड लीक होने का टेंशन सता रहा है? अगर हां, तो फिओर फिक्र छोड़िए. क्योंकि, आज हम आपको ऐसे ट्रिक के बारे में बताने वाले हैं जिससे आपका पासवर्ड कभी लीक नहीं हो सकता. Google का इस्तेमाल हर कोई करता है, लेकिन उसके फीचर्स के बारे में हर कोई नहीं जानता. ऐसे में Google का एक ऐसा टूल या फीचर ही कह लीजिए है, जो आपको बताएगा कि आपका पासवर्ड लीक हुआ है या नहीं. चलिए फिर जानते हैं इस फीचर के बारे में.

कहीं आपके फोन में भी तो नहीं छिपा कोई जासूसी ऐप, ऐसे लगाएं पता

Google Password Checkup देगा अलर्ट

Google के इस फीचर का नाम है Google Password Checkup. Google का ये फीचर इस बात को पता करता है कि आपका पासवर्ड लीक तो नहीं हुआ है. अगर कभी आपका पासवर्ड लीक भी होता है तो यह तुरंत आपको अलर्ट भेज देगा. हालांकि, यह फीचर तभी काम करेगा जब आप अपने पासवर्ड को Google Password Manager में सेव करेंगे. ऐसा होने पर ही आपको गूगल अलर्ट भेजेगा. Google Password Manager के जरिए आप न सिर्फ अपने सोशल मीडिया अकाउंट के पासवर्ड बल्कि अपने इंटरनेट बेकिंग या किसी अन्य साइटस के पासवर्ड भी सेफ रख पाएंगे. इतना ही नहीं, Google Password Manager में पासवर्ड सेव करने के बाद अगर आप अपना पासवर्ड चेंज भी करेंगे तो भी यह आपको अलर्ट भेजेगा.

कैसे करें Google Password Manager में पासवर्ड को सेव?

Google Password Manager में पासवर्ड सेव करने के लिए अपने लैपटॉप या सिस्टम के Google Chrome को ओपन करें. इसके बाद क्रोम के राइट साइड में दिए गए थ्री डॉट पर क्लिक करें. क्लिक करने पर आपको कई सारे ऑप्शन दिखेंगे, जिसमें आपको पासवर्ड एंड ऑटोफिल ऑप्शन पर जाना है. इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Google Password Manager दिखाई देगा. इस ऑप्शन पर क्लिक करें. जिसके बाद आपको लेफ्ट साइड में Passwords, Checkup और Settings Options दिखाई देगा. इसके बाद अपना पासवर्ड सेव करने के लिए पसवॉर्ड्स ऑप्शन पर क्लिक करें और ADD पर क्लिक करें.

ऐसे करें पता पासवर्ड लीक हुआ या नहीं

Google Password Manager में जाकर आप पता कर सकते हैं कि आपका पासवर्ड लीक हुआ है या नहीं. इसके लिए Google Password Manager में जाएं. इसके बाद आपको Checkup का ऑप्शन मिलेगा. जिस पर क्लिक करने के बाद आपको Compromised Passwords में दिख जाएगा कि आपका पासवर्ड लीक हुआ है या नहीं. इसके अलावा ये फीचर आपको इस बात की भी जानकारी देगा कि अपने किस ऐप के लिए कमजोर पासवर्ड रखा है और एक ही पासवर्ड अपने किस-किस प्लेटफॉर्म के लिए इस्तेमाल किया है.

यह भी पढ़ें: Passwords Leaked: 16 अरब पासवर्ड लीक! कहीं आपका अकाउंट भी तो इनमें शामिल नहीं? ऐसे करें चेक

Shivani Shah
Shivani Shah
Junior content writer, having 3 years experience in digital journalism...

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बढ़ते इस्तेमाल को आप किस नजरिए से देखते हैं?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel