13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gmail से Zoho Mail पर शिफ्ट हुए अमित शाह; आप भी आराम से कर सकते हैं स्विच, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

अमित शाह ने आज सोशल मीडिया प्लेटफार्म X एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा है कि अब वह Zoho Mail पर शिफ्ट कर चुके हैं और उन्होनें अपना नया ईमेल आईडी भी सभी के साथ शेयर किया है. आइए जानते हैं, आखिर कैसे आप भी Gmail से Zoho Mail पर शिफ्ट कर सकते हैं.

पिछले कुछ हफ्तों से Zoho का Arattai ऐप ने खुब धूम मचाया है. धीरे-धीरे Zoho के बाकी ऐप्स भी पॉपुलर होते जा रहे हैं, जिनमें से एक Zoho Mail भी है. Zoho Mail इन दिनों Gmail का अच्छा विकल्प बनता जा रहा है क्योंकि लोग अब ज्यादा प्राइवेसी वाला और फ्री ईमेल एक्सपीरियंस चाहते हैं. Zoho का ये ईमेल सर्विस खासकर प्रोफेशनल्स और छोटे बिजनेस में काफी पॉपुलर हो रहा है. इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें आप कस्टम डोमेन यूज कर सकते हैं, इसमें ऐड्स नहीं आते और प्राइवेसी फीचर्स भी ज्यादा स्ट्रॉन्ग हैं.

Zoho Mail पर शिफ्ट हुए अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने X पर पोस्ट करके बताया कि अब वह Zoho Mail पर शिफ्ट कर चुके हैं और उन्होनें अपना नया ईमेल आईडी भी सभी के साथ शेयर किया है. Zoho Mail खासकर उन यूजर्स के लिए बेहतर है जो कस्टम डोमेन का फायदा उठाना चाहते हैं, अपने ईमेल पर पूरा कंट्रोल रखना चाहते हैं और साथ ही काम की प्रोडक्टिविटी भी बढ़ाना चाहते हैं. अगर आप एक छोटे बिजनेस के ओनर हैं या प्रोफेशनल हैं और Gmail से Zoho Mail पर जाना चाहते हैं, तो आइए आपको बताते है पुरा प्रोसेस.

Gmail से Zoho Mail पर कैसे करें शिफ्ट?

  • सबसे पहले Zoho Mail पर अपना अकाउंट बनाएं. इसके लिए उनकी वेबसाइट पर जाएं और साइन अप करें. आप चाहें तो फ्री प्लान चुन सकते हैं या फिर अपनी जरूरत के हिसाब से पेड प्लान भी ले सकते हैं.
  • उसके बाद Gmail में IMAP ऑन करें. ऑन करने के लिए आपको Gmail Settings में जाना होगा. वहां जाकर Forwarding and POP/IMAP ऑप्शन खोलें और IMAP को इनेबल कर दें. ऐसा करने से Zoho आपके Gmail के डेटा तक आसानी से पहुंच पाएगा.
  • अब आपको Zoho का Migration Tool इस्तेमाल करना होगा. उसके लिए Zoho Mail की सेटिंग्स में जाकर Import/Export सेक्शन ओपन कर लें. वहां से Migration Wizard का इस्तेमाल करके आप Gmail से अपने ईमेल, फोल्डर और कॉन्टैक्ट्स आसानी से इम्पोर्ट कर सकते हैं.
  • अब Gmail की सेटिंग्स में जाकर ईमेल फॉरवर्डिंग ऑन करें और अपना नया Zoho Mail एड्रेस डालें. इससे यह पक्का हो जाएगा कि आपके पास आने वाला कोई भी मैसेज मिस न हो.
  • अब अपने कॉन्टैक्ट्स को अपना नया ईमेल एड्रेस बता दें और इसे बैंकिंग, सब्सक्रिप्शन और सोशल मीडिया जैसी सर्विसेज में भी अपडेट कर लें.

यह भी पढ़ें: Arattai ऐप ने तोड़ा रिकॉर्ड: 10 मिलियन डाउनलोड, Zoho का स्वदेशी मैसेजिंग प्लेटफॉर्म सोशल मीडिया पर मचा रहा धूम

यह भी पढ़ें: श्रीधर वेम्बू ने बताया अरट्टाई ऐप का रहस्य, 20 साल की मेहनत का फल

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel