21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gemini Nano Banana से बनाइए अपने बचपन वाले खुद से हाथ मिलाते हुए फोटो, बस कॉपी-पेस्ट करें ये Prompt

Gemini Nano Banana: सोशल मीडिया पर एक ट्रेंड वायरल हो रहा है, जिसका नाम है 'Handshake with your younger self'. इसमें लोग अपने बचपन और आज के रूप को एक साथ हाथ मिलते हुए फोटो बना रहे हैं. ये फोटो एक तरह से उनके पुराने और मौजूदा रूप की झलक दिखाती है. आइए आपको भी पूरा प्रोसेस बताते हैं ऐसी इमेज बनाने का.

Gemini Nano Banana: नैनो बनाना के आने से AI इमेज बनाने का सिलसिला जारी है. सोशल मीडिया पर एक ट्रेंड खत्म नहीं होता कि दूसरा शुरू हो जाता है. इन दिनों एक ट्रेंड शुरू हो चुका है जिसका नाम है ‘Handshake with your younger self.’ कई लोग अपने बचपन और आज के रूप को एक साथ दिखाते हुए फोटो बना रहे हैं. ये फोटो एक तरह से उनके पुराने और मौजूदा रूप की झलक दिखाती है.

कुछ हफ्ते पहले ही ‘Hug your younger self’ ट्रेंड इंस्टाग्राम पर खूब चला था. ये ट्रेंड भी इसी से मिलता जुलता है. आइए आपको बताते हैं कैसे आप भी Nano Banana की मदद से बड़ी आसानी से अपने छोटे वाले रूप से हैंडशेक करती हुई इमेज बना सकते हैं.

क्या है ‘Hug your younger self’ ट्रेंड?

Handshake Your Younger Self ट्रेंड की फोटो सिर्फ खूबसूरत ही नहीं दिखतीं, बल्कि ये हर किसी की अपनी कहानी भी बताती हैं. जैसे कैसे उन्होंने खुद को बदला, मुश्किलों को पार किया, अपने सपनों को पूरा किया और आज जहां हैं, वहां तक कैसे पहुंचे.

कैसे बनाएं आप भी ये फोटो?

सबसे पहले अपने अभी के और बचपन के साफ और सही फोटो को चुन लें. आप चाहे तो अपना असली बचपन वाला फोटो इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर किसी एआई टूल की मदद से एक डिजिटल फोटो बना सकते हैं. बस ध्यान रखें कि दोनों तस्वीरों का ऐंगल और लाइटिंग मिलती-जुलती होनी चाहिए.

गूगल का Nano Banana ऐप एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर मौजूद है. सीधे ऐप में जाएं और उसे ओपन कर लें. यह भी देख लें कि आपके फोन में ऐप का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल हो.

अब आपको दो फोटो चुननी हैं, एक बचपन की और एक अपनी मौजूदा फोटो. ध्यान रखें कि दोनों फोटो अच्छी क्वालिटी की हों, चेहरा साफ दिखाई दे.

अब Nano Banana AI ऐप खोलें और दोनों फोटो अपलोड करें. फिर एडिटिंग टूल्स की मदद से इन्हें साइड बाय साइड सेट करें. इसके बाद ऐप खुद इमेज बना देगा. आप चाहें तो फोटो का साइज, एंगल और लाइटिंग एडजस्ट करके उसे और बेहतर बना सकते हैं.

ये Prompt यूज करें

Create a realistic image of my present self shaking hands with my younger self. The older version is wearing casual modern clothes, and the younger version is in childhood attire. Both are smiling and in a warm, nostalgic setting with soft lighting. Make the background simple but emotional, highlighting the connection between past and present.

यह भी पढ़ें: अब फोटोशूट भूल जाइए, Gemini Nano Banana से बनाइए परफेक्ट दिवाली लुक इमेज, बस देना होगा ये प्रॉम्प्ट

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel