Washing Machine: वॉशिंग मशीन अब हर घर की सबसे जरूरी चीजों में से एक बन चुका है. यह न सिर्फ कपड़े जल्दी धोता और सूखता है बल्कि समय और मेहनत दोनों की भी बचत करता है. लेकिन आपने कई बार नोटिस किया होगा कि मशीन चलते समय ये अजीब-अजीब आवाजें करने लगता है, जो काफी परेशान करता है. अगर आपके भी मशीन से खड़खड़ाहट, गड़गड़ाहट या तेज आवाज आ रही है, तो इसके कुछ पीछे कुछ कारण हो सकते हैं.
लेकिन टेंशन की बात नहीं है क्यूंकि आप इसका हल आसानी से निकाल सकते हैं. अगर समय रहते आपने इसे ठीक नहीं किया तो मशीन को नुकसान भी हो सकता है. तो आइए जानते हैं 5 आम वजहें और उनके आसान उपाए.
मशीन में कपड़े इधर-उधर रख देना
अगर वॉशिंग मशीन (Washing Machine) में कपड़े सही तरीके से नहीं रखे गए हैं, तो ड्र्रम झटके खाने लगता है. स्पिन के दौरान मशीन जोर से हिलती है या झटके देती है, तो इसका मतलब है कि कपड़ों का बैलेंस सही नहीं है. ऐसा होने पर कपड़ों को बराबर तरीके से डालें और भारी व हल्के कपड़ों को एक साथ न रखें.
जेब में रखी चीजें
अगर आपकी जेब में सिक्के, चाबी या बटन जैसे छोटे सामान रह जाएं, तो वो वॉशिंग मशीन (Washing Machine) के ड्रम या पंप में जाकर अटक सकते हैं और खटखटाने या टकराने जैसी आवाजें पैदा कर सकते हैं. इसलिए कपड़ों को मशीन में डालने से पहले हमेशा जेबें खाली करके अच्छे से चेक कर लें.
बियरिंग्स ढीली या खराब होना
वॉशिंग मशीन के ड्रम के किनारों पर लगी बियरिंग्स समय के साथ घिस जाती हैं या ढीली पड़ जाती हैं. अगर मशीन चलाते समय अंदर से घरघराहट या तेज आवाज आने लगे, तो समझिए दिक्कत बियरिंग में ही है. इसे खुद ठीक करने की कोशिश न करें. किसी एक्सपर्ट टेक्निशियन को बुलाकर बियरिंग बदलवा दें.
पंप या मोटर की दिक्कत
अगर वॉशिंग मशीन (Washing Machine) का ड्रेन पंप या मोटर खराब हो जाए, तो मशीन से तेज गड़गड़ाहट या खड़खड़ाहट जैसी आवाज आने लगती है. ऐसा हो तो मशीन का ढक्कन खोलकर पंप या मोटर को चेक करें. अगर खराबी मिले, तो उसे रिपेयर या चेंज करवा लें.
मशीन का गलत बैलेंस
अगर वॉशिंग मशीन (Washing Machine) समतल जगह पर नहीं रखी गई है, तो स्पिन करते समय वह हिलने और आवाज करने लगता है. कोशिस करें कि मशीन को समतल सतह पर रखकर उसके पैरों का बैलेंस ठीक करें.
यह भी पढ़ें: वॉशिंग मशीन का वो हिस्सा जो बना रहा आपके कपड़े को बदबूदार, जानें उसे साफ करने के असरदार तरीका

