Washing Machine: वॉशिंग मशीन आज के समय में हर घर की जरूरत बन चुका है. इसके होने से कपड़े जल्दी धुल जाते हैं और सुख भी जाते हैं, यानी यह समय और मेहनत दोनों बचाता है. अब जैसे अभी घरों में दिवाली की साफ-सफाई चल रही है, ऐसे में ढेर सारे गंदे कपड़े एक साथ धोने पड़ते हैं. यही काम वॉशिंग मशीन झटपट कर देता है.
लेकिन क्या आपने कभी नोटिस किया है कि कपड़े वॉशिंग मशीन (Washing Machine) में धुलने के बाद भी उनमें से अजीब सी सीलन या बदबू रह जाती है? अगर हां, तो इसका एक सबसे बड़ा कारण आपकी मशीन के दरवाजे पर लगी रबर सील या गैसकेट हो सकती है. सुन कर आप भी हैरान हो गए हैं न, लेकिन यह सच है. आइए आपको बताते हैं कैसे…
गैसकेट बना रही आपके कपड़े को बदबूदार
आप इसे सील, रबर सील, गैस्केट या डोर बूट कुछ कुछ भी कह सकते हैं. बात उसी रबर की लचीली पट्टी की हो रही है जो टॉप-लोडिंग वॉशिंग मशीन (Washing Machine) के ढक्कन या फ्रंट-लोडिंग मशीन के दरवाजे के चारों ओर लगी होती है. इसका काम पानी को मशीन के अंदर रोकना होता है ताकि वॉशिंग के दौरान लीक न हो.
होता क्या है कि जब मशीन चल रही होती है, तो पानी, डिटर्जेंट का झाग और कपड़ों की गंदगी इसी सील के कोनों और तहों में फंस जाते हैं. अगर इसे ठीक से साफ कर के सुखाया न जाए तो वहां फफूंदी और बैक्टीरिया पनपने लगते हैं. मशीन (Washing Machine) के अंदर बनने वाली यह नमी और गर्मी इनकी बढ़त के लिए बिल्कुल सही जगह बन जाता है. धीरे-धीरे यही बैक्टीरिया आपके कपड़ों में घुस जाते हैं, जिससे धुले हुए कपड़े भी बदबूदार और गीले जैसी महक देते हैं.
वॉशिंग मशीन की रबर सील कैसे साफ करें?
- एक छोटे कटोरे में गुनगुना पानी और सिरका (डिस्टिल्ड वाइट विनेगर) बराबर मात्रा में मिलाएं.
- एक माइक्रोफाइबर कपड़ा या स्पंज को उस घोल में डुबोएं.
- अब उसी गीले कपड़े या स्पंज से रबर सील के किनारों, जोड़, मोड़ों और अंदर-बाहर की सतहों को अच्छी तरह पोंछें. सील के फोल्ड्स को हल्के से खींचें ताकि अंदर जमी गंदगी भी निकल जाए.
- जहां कपड़ा नहीं पहुंच पा रहा, वहां पुराना टूथब्रश या छोटा ब्रश (नायलॉन ब्रिसल वाला) इस्तेमाल करें और सिरके वाले घोल से साफ करें.
- आखिर में एक सूखे माइक्रोफाइबर तौलिए से पूरी सील को पोंछ लें और उसे सूखने दें ताकि उसमें नमी न रहे.
वॉशिंग मशीन गैसकेट से जुड़े FAQs
वॉशिंग मशीन में गैस्केट क्या है?
वॉशिंग मशीन में गैसकेट दरअसल रबर की एक सील होती है जो मशीन के दरवाजे के चारों ओर लगी होती है.
वॉशिंग मशीन में लगे गैस्केट का काम क्या है?
गैस्केट का काम होता है वॉशिंग मशीन चलने के दौरान पानी को ड्रम के अंदर ही रोककर रखना ताकि कहीं लीक न हो.
गैस्केट कितने समय तक चलता है?
गैस्केट की उम्र तय नहीं होती, ये कभी 5 साल तो कभी 20 साल तक भी बढ़िया काम कर सकता है। बस ध्यान रहे इसे समय-समय साफ करते रहें.
यह भी पढ़ें: कपड़े धोने पर भी नहीं हो रहे साफ? ऐसे करें वॉशिंग मशीन की अंदरूनी सफाई, सालों तक चलेगी नयी जैसी
यह भी पढ़ें: कपड़े धोते समय वॉशिंग मशीन में लोग क्यों डाल रहे एल्युमिनियम फॉइल? फायदे जानकर आप भी करेंगे ट्राई

