E-Voter ID Card: क्या आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ है कि अचानक किसी जरूरी काम के लिए पहचान पत्र की जरूरत पड़ी हो लेकिन आपके पास न हो? अक्सर हम हमारे जरूरी डॉक्यूमेंट्स खो जाने के डर से घर पर ही संभालकर रखते हैं. अब दिक्कत तब आती है जब तुरंत पहचान पत्र की जरूरत पड़ जाए. ऐसे में टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि कुछ आसान तरीके हैं जिनसे आप हाथों-हाथ अपने फोन पर ही पहचान पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
ये तरीके तब भी काम आएंगे जब आपका पहचान पत्र कहीं गुम हो जाए या कहीं रख कर भूल गए हो. तो चलिए बिना देर किए जानते हैं कि कैसे मोबाइल पर झटपट आप अपने पहचान पत्र निकल सकते हैं.
ओरिजनल जितनी है मान्यता
आपको बता दें कि आपका पहचान पत्र अब ई-कॉपी में भी पूरी तरह से मान्य है. यानी इसे हर जगह इस्तेमाल किया जा सकता है, यहां तक कि वोट डालते समय भी. अगर जरूरत हो तो आप इसका प्रिंट निकालकर उन जगहों पर दे सकते हैं जहां पहचान पत्र जमा करना पड़ता है. सबसे अच्छी बात ये है कि इसे डाउनलोड करने पर कोई पैसा नहीं लगता.
मोबाइल पर Voter ID Card कैसे डाउनलोड करें?
- मोबाइल से वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने फोन में Voter Helpline ऐप इंस्टॉल कर लें.
- उसके बाद इस ऐप पर अपना अकाउंट बनाना होगा, जिसके लिए मोबाइल नंबर डालकर OTP से वेरिफिकेशन करना पड़ेगा.
- अब ऐप में आपको EPIC Download का ऑप्शन मिलेगा. यहां आप अपने EPIC नंबर से या फिर बाकी डिटेल्स (जैसे नाम, पता, जन्म तारीख) डालकर भी वोटर आईडी डाउनलोड कर सकते हैं. ये सुविधा आपको वेबसाइट पर नहीं मिलती.
- मतलब अगर आपका वोटर आईडी खो गया है और आपके पास EPIC नंबर याद नहीं है, तब भी आप अपनी बाकी जानकारी डालकर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
- फिलहाल मान लेते हैं कि आपके पास EPIC नंबर है, तो उसे डालते ही OTP आएगा. OTP भरते ही आपका वोटर आईडी ई-कॉपी डाउनलोड हो जाएगा.
वेबसाइट से कैसे डाउनलोड करें Voter ID Card?
- अगर आप लैपटॉप या कंप्यूटर से अपना वोटर आईडी डाउनलोड करना चाहते हैं, तो ये आसान स्टेप्स फॉलो करें:
- सबसे पहले https://www.nvsp.in वेबसाइट पर जाएं.
- वहां आपको e-EPIC Download का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपसे यूजर नेम और पासवर्ड डालने को कहा जाएगा. अगर आपका अकाउंट पहले से नहीं बना है, तो नीचे दिए गए Register वाले ऑप्शन पर क्लिक करके नया अकाउंट बना सकते हैं.
- लॉगिन करने के बाद, आपको पहचान पत्र डाउनलोड करने के लिए EPIC नंबर या Form Reference Number में से एक डालना होगा. यहां आप EPIC नंबर डालें.
- EPIC नंबर आपके वोटर आईडी कार्ड पर लिखा होता है. नंबर डालने के बाद अपना स्टेट चुनें और सर्च करें.
- अब आपकी डिटेल्स एक टेबल में दिखाई देंगी, जिसमें आपका नाम, पिता/पति का नाम, स्टेट और मोबाइल नंबर जैसी डिटेल्स होगी.
- अगर डिटेल सही है, तो OTP भेजें पर क्लिक करें और मोबाइल पर आए OTP को डालकर वेरिफाई कर लें.
- इसके बाद कैप्चा कोड भरें और फिर आप अपना ई-वोटर आईडी कार्ड आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें: एक आधार कार्ड पर कितने SIM Card खरीदे जा सकते हैं? जान लीजिए नियम वरना पड़ जाएंगे लेने के देने
यह भी पढ़ें: ब्लू आधार कार्ड के लिए नहीं काटने होंगे सेंटर के चक्कर, घर पर आएंगे UIDAI अधिकारी, जानें कैसे

