14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब 1 साल के लिए FREE में यूज कर सकेंगे ChatGPT GO, जानिए एक्टिवेट करने का प्रोसेस और इसके फायदे

OpenAI ने आज से भारत में ChatGPT Go को एक साल के लिए फ्री कर दिया है. जिससे अब यूजर्स बिना 399 रुपये का मंथली चार्ज दिए फ्री में इस प्लान को यूज कर सकेंगे. जानिए चैटजीपीटी गो को एक्टिव करने का तरीका और क्या इसके फायदे.

ChatGPT GO Subscription Free for 1 Year: ChatGPT यूजर्स के लिए बड़ी खबर है. अब बिना सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स भी आज 4 नवंबर से ChatGPT Go का इस्तेमाल फ्री में कर सकेंगे. क्योंकि, OpenAI ने आज से भारत में ChatGPT के पेड वर्जन ChatGPT GO को हर यूजर के लिए फ्री कर दिया है. सबसे खास बात ये ChatGPT GO सिर्फ आज-कल या महीने भर के लिए फ्री नहीं हुआ है, बल्कि कंपनी ने इसे पूरे साल भर के लिए फ्री कर दिया है. यानी कि यूजर्स पूरे 1 साल के लिए ChatGPT GO को फ्री में यूज कर सकते हैं. बता दें OpenAI ने ChatGPT के प्लस सब्सक्रिप्शन के सस्ते ऑप्शन के रूप में ChatGPT GO को अगस्त में यूजर्स के लिए लॉन्च किया था. जिससे यूजर सिर्फ 399 रुपये के मंथली चार्ज में ChatGPT GO का इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन अब कंपनी ने इसे सभी यूजर्स के लिए फ्री कर दिया है. आइए जानते हैं कैसे कर सकते हैं इसे एक्टिवेट.

ChatGPT Go क्या है?

ChatGPT Go प्लान फ्री टियर और प्लस सब्सक्रिप्शन के बीच बैठता है. इस प्लान को कंपनी ने सिर्फ भारत के लिए लॉन्च किया था. जिससे यूजर्स कम खर्च में ChatGPT के लाइट प्रीमियम वर्जन का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस प्लान का सबसे बड़ा फायदा उन यूजर्स के लिए है, जो कंपनी के लेटेस्ट फ्रंटियर मॉडल GPT-5 तक एक्सटेंडेड एक्सेस चाहते हैं. इसके अलावा, यह प्लान Python और अन्य डेटा विश्लेषण टूल में ज्यादा लिमिट्स भी ऑफर करती है. यह योजना प्रोजेक्ट्स, वर्क और कस्टम GPT तक पहुंच भी प्रदान करती है, जिससे यूजर्स अपने काम को ऑर्गनाइज कर सकते हैं, प्रोग्रेस को ट्रैक कर सकते हैं और अपनी जरूरत के अनुसार AI टूल्स बना या रीफाईन कर सकते हैं.

कैसे एक्टिव करें फ्री में ChatGPT Go प्लान?

यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर आप ChatGPT Go को फ्री में एक्टिवेट कर सकते हैं.

अपने फोन या लैपटॉप में ChatGPT ओपन करें.

यहां अपने ऑफिशियल Gmail id से लॉगिन करें.

लॉगिन करने के बाद, आपके स्क्रीन पर “Try Go, Free” दिखाई देगा, उस पर क्लिक कर दें.

क्लिक करते ही आपके स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा, जहां आप सभी चैटजीपीटी प्लान्स के ऑप्शन होंगे.

यहां 0 रुपये में Upgrade to Go के ऑप्शन पर क्लिक करें.

क्लिक करने के बाद आपके स्क्रीन पर पेमेंट का ऑप्शन आ जाएगा, जहां आपसे UPI, कार्ड या बैंक ट्रांजैक्शन के जरिए 0 रुपये का भुगतान करने के लिए कहा जाएगा.

यहां आपको अपनी UPI, कार्ड या बैंक डिटेल्स देनी होगी.

डिटेल्स देने के बाद आपको 399 रुपये सब्सक्रिप्शन चार्ज के पेमेंट की कंफर्मेशन भी देनी होगी. हालांकि, आपको किसी तरह का कोई भी चार्ज नहीं देना पड़ेगा.

इसके बाद प्रोसेस को पूरा करते ही आपका ChatGPT Go फ्री में एक्टिवेट हो जाएगा.

ध्यान दें: ऑटोपे ऑप्शन को ऑफ कर दें, ताकि आप फ्री ड्यूरेशन खत्म होने के बाद ऑटोमेटिक मंथली चार्ज कटने से बच सकें.

ChatGPT Go में क्या बेनिफिट्स मिलेंगे?

एडवांस मॉडल GPT-5 का कर सकेंगे इस्तेमाल: OpenAI के प्रमुख मॉडल के साथ ज्यादा प्रॉम्प्ट और लंबी बातचीत का एक्सपीरियंस मिलेगा.

क्रिएटिव टूल्स: ज्यादा हाई क्वालिटी इमेज जेनरेट कर सकेंगे और फाइल फॉर्मेटस का एनालाइज कर सकेंगे.

एडवांस डेटा एनालाइज: डेटा विज़ुअलाइज़ेशन और एक्सपलोरेशन के लिए Python बेस्ड फीचर्स का इस्तेमाल कर सकेंगे.

पर्सनलाइज्ड मेमोरी: लंबे और कॉनटेक्स्ट अवेर बातचीत से लाभ उठाएं, जो समय के साथ आपकी आवश्यकताओं के अनुकूल हो जाती है.

किफायती पहुंच: काफी कम कीमत पर प्रीमियम चैटजीपीटी सुविधाओं का आनंद लें, अब एक वर्ष के लिए फ्री.

ChatGPT Go में क्या होंगी लिमिटेशन?

फ्री प्लान के मुकाबले ChatGPT Go प्लान में यूजर्स को कई बेनिफिट तो मिलते हैं, लेकिन कुछ लिमिटेशन भी है. जैसे:

ChatGPT Go में API एक्सेस शामिल नहीं है, क्योंकि यह OpenAI के API प्राइसिंग के तहत एक अलग पेड सर्विस बनी हुई है. इसके अलावा, GPT-4o और GPT-4 टर्बो जैसे पुराने AI मॉडल उपलब्ध नहीं हैं और यूजर्स के पास थर्ड-पार्टी कनेक्टर या Sora, OpenAI के वीडियो-जेनरेशन टूल के एक्सेस नहीं होंगे. दोनों सुविधाएं प्लस और प्रो यूजर्स के लिए है. साथ ही GPT-5 थिंकिंग मोड ऑटोमेटिक रूप से काम करता है. यानी की यूजर्स बढ़ी हुई तर्क क्षमताओं से लाभ उठा सकते हैं, लेकिन उन्हें मैन्युअल रूप से एडजस्ट या एक्सटेंड नहीं कर सकते हैं.

किन बातों का ध्यान रखना जरूरी

ChatGPT GO को फ्री में एक्टिवेट करते समय आपको अपना UPI, कार्ड या बैंक डिटेल्स देना होगा. हालांकि, किसी तरह के चार्ज नहीं काटे जाएंगे. लेकिन 1 साल का फ्री ड्यूरेशन खत्म होने के बाद मंथली चार्जेस लगेंगे. ऐसे में कार्ड, बैंक या UPI डिटेल्स देने के बाद ऑटोपे ऑप्शन को बंद करना न भूलें. जिससे फ्री पीरियड खत्म होने के बाद आपके अकाउंट से पैसे न कटें.

Perplexity AI अब दिखाएगा भारतीय नेताओं के शेयर Holdings, जल्द आ रहा नया फीचर

Jio यूजर्स को FREE दे रहा Rs 35,000 वाला Google का यह प्रोडक्ट, जानिए किन्हें मिलेगा फायदा

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel