AI आधारित सर्च प्लैटफॉर्म Perplexity ने बड़ा ऐलान किया है. कंपनी के CEO अरविंद श्रीनिवास ने बताया कि आने वाले कुछ हफ्तों में Perplexity AI भारतीय नेताओं की शेयर मार्केट holdings भी दिखाने लगेगा. अभी यह फीचर United States में अवेलेबल है और जल्द ही भारत में NSE और BSE से जुड़े स्टॉक्स के लिए भी रोलआउट किया जाएगा.
अभी तक US Congress डेटा उपलब्ध था
Perplexity Finance फिलहाल United States के पॉलिटिशियन्स की स्टॉक होल्डिंग्स और उनके रीसेंट ट्रांजैक्शंस की जानकारी देता है. यहां 600 से ज्यादा Members of Congress का डेटा STOCK Act के नियमों के अनुसार पब्लिक रूप में दिखाया जाता है. इससे यूजर्स को समझने में आसानी होती है कि कौन सा politician कौन से स्टॉक में इनवेस्ट करता है और कौन सी कंपनीज में सक्रिय रूप से पैसा लगाया गया है.
Holdings of Indian politicians coming in a few weeks. https://t.co/AWXFT0cVbM
— Aravind Srinivas (@AravSrinivas) November 1, 2025
India Launch से पारदर्शिता और बढ़ेगी
भारत में ये फीचर आते ही निवेशकों और आम लोगों को बड़ी मदद मिलेगी. कई बार लोग ये जानना चाहते हैं कि राजनीतिक नेताओं का पैसा किन कंपनियों में लगा हुआ है. अगर ये जानकारी साफ तरह से दिखाई जाएगी, तो Transparency बढ़ेगी और Stock Market Analysis भी ज्यादा आसान हो जाएगा. इससे लोग यह समझ पाएंगे कि जिन कंपनियों में बड़ी राजनीतिक दखल है, वहां नेताओं का खुद का होल्डिंग है या नहीं.
NSE और BSE Stocks पर भी दिखेगा डेटा
Perplexity के Senior Team Member Jeff Grimes के अनुसार, कंपनी NSE और BSE के Stock Pages पर भी यह डेटा जोड़ने वाली है. यानी Indian Stock Market से जुड़े लोग भी Real-Time में Politician Holdings चेक कर सकेंगे.
निवेशकों और Young Traders को फायदा
भारत में आजकी Gen-Z और Young Traders तेजी से Stock Market में दिलचस्पी ले रहे हैं. ऐसे में यह फीचर बिल्कुल Game Changer बन सकता है. इससे Research Accurate होगी, Bias कम होगा और लोगों को अपने पैसे को कहां लगाना है, ये समझने में ज्यादा मजबूती मिलेगी.
क्या Google Chrome और Perplexity Comet से बेहतर है OpenAI का नया AI Browser ChatGPT Atlas?

