How to Activate BSNL 4G Network: सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारतीय संचार निगल लिमिटेड (BSNL) ने देशभर में अपनी 4G सर्विस शुरू कर दी है. इसके साथ ही कंपनी ने 4G सर्विस के साथ-साथ यूजर्स को बढ़िया कॉलिंग एक्सपीरियंस देने के लिए VoLTE (वॉयस ओवर एलटीई) सर्विस भी शुरू कर दी है. जिससे यूजर्स को 4G नेटवर्क पर भी बढ़िया क्वालिटी की वॉयस कॉलिंग एक्सपीरियंस मिलेगी. यानी कि यूजर्स को अब कॉल ड्रॉप की समस्या भी नहीं होगी. ऐसे में अब बिना परेशानी के यूजर्स आराम से वीडियो कॉलिंग, ऑनलाइन ब्राउजिंग और स्ट्रीमिंग भी कर सकेंगे. प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के महंगे रिचार्ज प्लान्स में BSNL का 4G नेटवर्क ग्राहकों के लिए राहत बन कर आया है. पहले से BSNL के प्लान्स सस्ते हैं और अब नेटवर्क भी अच्छी हो गई है. ऐसे में कई ग्राहक अब BSNL की तरफ रुख करेंगे.
वहीं, अगर आप BSNL यूजर हैं और आपके फोन में BSNL 4G/5G सिम होते हुए भी आपके स्मार्टफोन में अब तक 4G नेटवर्क एक्टिव नहीं हुई है, तो फिर आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप खुद से घर बैठे ही स्मार्टफोन के सेटिंग्स में जाकर अपने फोन में BSNL के 4G नेटवर्क को एक्टिव कर सकते हैं. यहां आज हम आपको कुछ स्टेप्स के बारे में बताएंगे. जिससे आप आसानी से 4G नेटवर्क को ऑन कर सकते हैं और कंपनी के 4G सर्विस का आनंद ले सकते हैं.
BSNL 4G अपने फोन में कैसे करें एक्टिवेट?
BSNL 4G नेटवर्क को लेकर कंपनी का कहना है कि, नेटवर्क खुद से ही यूजर्स के फोन में एक्टिव हो जाएगा. यूजर्स को इसके लिए कुछ करना नहीं पड़ेगा. हालांकि, अगर किसी कारण से आपके फोन में नेटवर्क एक्टिव नहीं हुआ है, तो आप यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर 4G नेटवर्क एक्टिव कर सकते हैं.
- सबसे पहले अपने फोन को ऑफ कर फोन से BSNL का सिम निकाल दें .
- फिर थोड़े देर बाद उसे वापस फोन में लगा कर फोन को ऑन कर दें.
- फोन कोऑन करने पर आपको एक कॉन्फ़िगरेशन सेटिंग्स नोटिफिकेशन (Configuration Settings Notifications) दिखाई देगा, उसे इंस्टॉल कर लें.
- इसके बाद फोन में कॉलिंग और इंटरनेट के लिए BSNL सिम को सेलेक्ट कर लें. फिर चाहे आप दो सिम का ही इस्तेमाल क्यों न कर रहे हो.
- इसके बाद फोन के Settings में जाकर Mobile Network के ऑप्शन में जाएं.
- इसके बाद यहां आपको नेटवर्क ऑप्शन दिखाई देगा, उसमें से BSNL को सेलेक्ट कर लें.
- फिर Preferred Network Type के ऑप्शन में जाएं.
- यहां 5G/4G/3G/2G Auto के ऑप्शन को सेलेक्ट कर लें.
- इसके बाद आपके फोन में 4G नेटवर्क एक्टिव हो जाएगा.
SMS भेजकर एक्टिव कर सकते हैं VoLTE
आप चाहे तो BSNL 4G नेटवर्क को एक्टिव करने के लिए अपने BSNL 4G/5G सिम से कंपनी को मैसेज कर भी नेटवर्क एक्टिव कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने नंबर से 53733 नंबर पर ‘ACTVOLTE’ लिखकर SMS भेजना होगा. जिसके बाद आपके फोन में BSNL का 4G सर्विस एक्टिव हो जाएगा.
हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि अगर आप अभी भी BSNL का 2G या 3G सिम का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो फिर आप BSNL 4G नेटवर्क का लाभ नहीं ले पाएंगे. ऐसे में BSNL 4G नेटवर्क का लाभ उठाने के लिए आप अपने नजदीकी BSNL कस्टमर सर्विस सेंटर जाकर अपने BSNL सिम को 4G या 5G में अपग्रेड करा सकते हैं. इसके लिए आपको किसी तरह की फीस भी नहीं देनी होगी.
यह भी पढ़ें: BSNL का धमाका: सस्ते में 180 दिनों तक होगी अनलिमिटेड बातें, साथ में मिलेगा 90GB डेटा भी
यह भी पढ़ें: BSNL का धांसू प्लान, सस्ते में मिलेगी 330 दिनों की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉल्स और डेली डेटा भी

