BSNL Recharge Plan: सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपनी 4G सर्विस शुरू कर दी है. जिसके साथ ही अब BSNL यूजर्स अब कंपनी के लॉन्ग टर्म वाले प्लान्स की तरफ बढ़ रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी BSNL प्रीपेड यूजर हैं और सस्ते में लंबी वैलिडिटी वाला ऐसा प्लान ढूंढ रहे हैं, जिसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली डेटा का भी फायदा मिले, तो ये खबर आपके लिए है. क्योंकि, आज हम आपको BSNL के एक ऐसे प्लान के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें आपको न सिर्फ 180 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी बल्कि साथ डेली 2GB डेटा का भी फायदा मिलेगा. तो चलिए जानते हैं फिर इस प्लान के बारे में.
BSNL का 180 दिनों वाला प्लान | BSNL 180 Days Recharge Plan
सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL अपने करोड़ों यूजर्स को कई सारे सस्ते प्रीपेड प्लान्स ऑफर करती है. जिसमें 30 दिन की वैलिडिटी से लेकर पूरे 365 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान्स मौजूद हैं. इन्हीं प्लान्स में से एक है 180 दिनों वाला प्लान. इस प्लान में यूजर्स को 180 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है. साथ में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री SMS का फायदा मिल रहा है. इसके अलावा डेटा कि बात करें तो, इस प्लान में कंपनी यूजर्स को टोटल 90GB डेटा भी ऑफर कर रही है. यानी कि डेली के हिसाब से हर दिन 2GB डेटा इस प्लान में यूजर्स को मिलेगा. वहीं, इस प्लान की कीमत 897 रुपये है. यानी कि 1000 रुपये से कम में यूजर्स को 6 महीने की वैलिडिटी मिल रही है और साथ में डेटा भी.

किसके लिए है बेस्ट?
ऐसे BSNL यूजर्स जिन्हें हर महीन रिचार्ज की टेंशन से मुक्ति चाहिए और डेली डेटा का फायदा भी, तो वे इस प्लान को ले सकते हैं. 1000 रुपये से कम में उन्हें आधे साल यानी 6 महीने तक रिचार्ज की टेंशन से दूर रहना होगा. साथ ही कॉलिंग से लेकर डेटा का फायदा भी मिलेगा.
यह भी पढ़ें: BSNL का धांसू प्लान, सस्ते में मिलेगी 330 दिनों की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉल्स और डेली डेटा भी
यह भी पढ़ें: BSNL का 30 दिन वाला खास प्लान, मिलेगा डेली 2.5GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, जानें कीमत

