21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aadhaar Card में कितनी बार बदल सकते हैं मोबाइल नंबर? जानें अपडेट करने का पूरा ऑनलाइन प्रोसेस

Aadhaar Card: आधार कार्ड एक जरूरी डॉक्यूमेंट है, अगर इसमें कोई गलत जानकारी दर्ज हो जाए तो आगे चल कर बहुत परेशानियां होती हैं. ऐसे में UIDAI आपको आधार की डिटेल्स अपडेट करने का ऑप्शन देता है. लेकिन कुछ डिटेल्स अपडेट करने पर लिमिट तय की गयी है. अगर आप जानना चाहते हैं कि आधार में कितनी बार मोबाइल नंबर अपडेट करवा सकते हैं तो आइए आपको बताते हैं.

Aadhaar Card: आज लगभग हम सभी भारतियों ये बात जान चुकें है कि आधार कार्ड हमारे लिए कितना जरूरी डॉक्यूमेंट बन चूका है. प्राइवेट स्कूल में बच्चों का एडमिशन कराना हो या सरकारी बैंक में अकाउंट खुलवाना हो, हर जगह इसकी जरूरत पड़ती है. अगर आधार कार्ड में कोई भी जानकारी गलत निकल जाए तो आगे चलकर बड़ी मुशीबत होती है. अच्छी बात यह है कि अगर आपको अपने आधार कार्ड में किसी गलत जानकारी को सही करवाना चाहते हैं तो UIDAI (यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया) आपको आधार की डिटेल्स अपडेट करने का ऑप्शन देता है. 

लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि आप हर जानकारी को बार-बार बदल नहीं सकते. इसका मतलब ये है कि आधार कार्ड में नाम, मोबाइल नंबर, पता या जेंडर जैसी डिटेल्स बदलने के लिए अलग-अलग लिमिट तय की गई है. मतलब कुछ डिटेल को आप जितनी बार चाहें अपडेट करा सकते हैं, उन पर कोई रोक नहीं है. लेकिन कुछ जानकारी ऐसी भी हैं जिन्हें आप सिर्फ एक बार ही बदल सकते हैं. ऐसे में अगर आप अपना मोबाइल नंबर बदलवाना चाहते हैं, तो ये जानना जरूरी है कि आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कितनी बार अपडेट कराया जा सकता है. आइए आपको बताते हैं.

Aadhaar Card में कितनी बार बदल सकते हैं मोबाइल नंबर?

अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर गलत हो गया है या आपने नया नंबर लिया है और उसे अपडेट करवाना चाहते हैं, तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. आप अपना नया मोबाइल नंबर आसानी से आधार में अपडेट करवा सकते हैं. UIDAI के गाइडलाइन के अनुसार, आप अपने आधार में मोबाइल नंबर कितनी भी बार बदल सकते हैं. इस पर कोई लिमिट नहीं सेट की गई है. मतलब अगर आपने नया नंबर लिया है या पुराना बंद हो गया है, तो आप आसानी से नया नंबर आधार में अपडेट करवा सकते हैं.

Aadhaar Card में कैसे करें मोबाइल नंबर अपडेट?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप अपने मोबाइल नंबर को पूरी तरह ऑनलाइन नहीं अपडेट कर सकते. इसके लिए आपको नजदीकी आधार सेवा केंद्र जाना होगा, तभी आपका नया नंबर UIDAI के रिकॉर्ड में अपडेट किया जाएगा. लेकिन इसके लिए आप ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे.

  • सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट (https://uidai.gov.in/) पर जाएं
  • फिर My Aadhaar > Get Aadhaar > Book an Appointment वाला ऑप्शन सेलेक्ट करें.
  • अब ड्रॉपडाउन लिस्ट में से अपना शहर या लोकेशन चुनें और Proceed to book Appointment पर क्लिक कर दें.
  • इसके बाद अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें, कैप्चा भरें और Generate OTP पर क्लिक करें.
  • मिले हुए OTP को डालकर Verify OTP पर क्लिक करें और आगे बढ़ जाएं. 
  • अब आपको Resident Type चुनना होगा और कुछ जरूरी डिटेल्स भरनी होगी. इसमें आधार नंबर, आधार पर लिखा नाम, जन्म तारीख, एप्लिकेशन वेरिफिकेशन टाइप, राज्य, शहर और आधार सेवा केंद्र जैसी जानकारी देनी होगी.
  • सारी डिटेल्स भर लेने के बाद, अब वही डिटेल्स चुनें जिन्हें आप बदलना चाहते हैं. जैसे अगर आपको मोबाइल नंबर बदलना है, तो “New Mobile No” वाला ऑप्शन को चुनें.
  • अब Next पर टैप करके अपनी अपॉइंटमेंट की तारीख और समय चुनना होगा.
  • फिर से Next दबाकर डिटेल्स चेक करें और Submit कर दें.
  • इसके बाद तय दिन और समय पर कन्फर्मेशन स्लिप लेकर आधार सेवा केंद्र पहुंचें और वहीं अपना मोबाइल नंबर अपडेट करवा लें.

लेकिन ध्यान रहे, अपडेट कराने के लिए आपको ₹50 फीस देनी पड़ेगी. प्रोसेस पूरा होने के बाद आपको एक स्लिप मिलेगी जिसमें URN (अपडेट रिक्वेस्ट नंबर) होगा. इसी नंबर से आप अपने अपडेट का स्टेटस चेक कर पाएंगे.

यह भी पढ़ें: आपके घर के नजदीक कौन सा है Aadhaar Center? सिर्फ Pin Code डालते ही सामने आ जाएगी पूरी लिस्ट, जानें प्रॉसेस

यह भी पढ़ें: Aadhaar Card: आपका आधार असली है या नकली? घर बैठे कर सकते हैं वेरफिकेशन, जानिए आसान तरीका

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel