Anand Mahindra on Competition with Tesla: महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने 18 फरवरी को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिये टेस्ला के साथ प्रतिस्पर्धा को लेकर अपने विचार साझा किये. उन्होंने कहा कि 1991 में भारतीय अर्थव्यवस्था के खुलने के बाद से ही लोग उनसे यही सवाल पूछते आ रहे हैं कि वे अन्य बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ कैसे प्रतिस्पर्धा करेंगे और प्रासंगिक बने रहेंगे.
‘1991 से पूछा जा रहा यह सवाल’
आनंद महिंद्रा ने पूरे आत्मविश्वास के साथ कहा, 1991 में जब भारतीय बाजार खुला, तब से लोग पूछते आ रहे हैं कि हम टाटा, मारुति और अन्य बहुराष्ट्रीय कंपनियों से कैसे मुकाबला करेंगे. लेकिन हम आज भी मजबूती से खड़े हैं.
टेस्ला से कैसे मुकाबला करेगी महिंद्रा?
एक सोशल मीडिया यूजर गिरीश अरोड़ा ने आनंद महिंद्रा से पूछा कि अगर एलन मस्क अपनी इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी टेस्ला को भारत में लाते हैं, तो महिंद्रा एंड महिंद्रा इस प्रतिस्पर्धा का सामना कैसे करेगी? इस पर आनंद महिंद्रा ने जवाब देते हुए कहा, हम पागलों की तरह मेहनत कर रहे हैं ताकि एक सदी बाद भी प्रासंगिक बने रहें. आपके समर्थन के साथ, हम यह कर पाएंगे.
महिंद्रा के आत्मविश्वास की सराहना
आनंद महिंद्रा के इस बयान पर नेटिजेंस ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और महिंद्रा के आत्मविश्वास की सराहना की. लोगों ने इस बात पर सहमति जताई कि किसी भी ब्रांड को बाजार में बने रहने के लिए स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और उपभोक्ताओं के समर्थन की जरूरत होती है.
DeepSearch के दम पर OpenAI और DeepSeek को टक्कर देने आया Grok 3, Elon Musk का AI सोचेगा स्मार्ट
Sam Altman vs Elon Musk: मस्क के ऑफर पर ऑल्टमैन ने कसा तंज, उन्हें बताया ‘असुरक्षित और दुखी’ व्यक्ति