15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Happy New Year 2026 Wishes: नये साल पर शब्दों में पिरोए जज्बात, इन खास संदेशों के साथ अपनों को दें न्यू ईयर की बधाई

Happy New Year 2026 Wishes: नये साल के मौके पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें यहां से खास शुभकामना संदेश. साथ ही सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए यहां कुछ स्टेटस और इमेज भी दिए गए हैं.

Happy New Year 2026 Wishes, Status, Images: जमाना कितना भी मॉर्डन हो जाए, ग्रीटिंग कार्ड की जगह फोन ले ले, लेकिन एक चीज नये साल पर कभी नहीं बदलती और वो है अपनों को नये साल की बधाई देना. स्मार्टफोन पर ही सही लेकिन इस खास दिन पर उन लोगों के भी फोन आ जाते हैं, जिनसे साल भर में कभी-कभार ही बात होती है. ऐसे में रात भर कॉल से लेकर व्हाट्सऐप पर ग्रुप्स में हर कोई एक्टिव रहता है और अपनों को नये साल की बधाई प्यार, भाव और अलग ही उत्साह के साथ देता है. ऐसे में अगर आप भी नये साल पर अपनों को अलग अंदाज में बधाई देना चाहते हैं, तो फिर आपके लिए खास हम लेकर आए हैं कुछ खास न्यू ईयर विशेज और इमेजेस.

हैप्पी न्यू ईयर 2026
हैप्पी न्यू ईयर 2026

परिवार को भेजें नये साल की शुभकामनाएं | Happy New Year 2026 Wishes in Hindi for Family

  • पुराने साल की यादें दिल में रहने दो,

नये साल को खुशियों से सजने दो.

जो ख्वाब अधूरे रह गए थे कल,

इस नये साल में उन्हें पूरे होने दो.

नववर्ष 2026 मुबारक हो.

  • हर सुबह नई रोशनी लेकर आए,

हर रात मीठे सपनों से सज जाए,

जो चाहो वही मिले इस नये साल में,

आपकी जिंदगी खुशियों से भर जाए.

हैप्पी न्यू ईयर.

  • हर रिश्ते में प्यार बना रहे,

हर चेहरे पर मुस्कान सजी रहे,

नया साल खुशियाँ लेकर आए,

मेरी दुआ है आप हमेशा खुश रहें.

नववर्ष की शुभकामनाएं.

हैप्पी न्यू ईयर 2026 विशेज
हैप्पी न्यू ईयर 2026 विशेज
  • पुरानी बातें मीठी याद बन जाएं,

नई शुरुआत खुशियों की सौगात लाएं,

परिवार और दोस्तों का साथ मिले,

नया साल जिंदगी को और खास बनाएं.

आपको और आपके परिवार को नये साल की शुभकामनाएं.

  • साल बदला है, जज्बात वही रहे,

रिश्तों में हमेशा मिठास बनी रहे,

नये साल में खुशियां दस्तक दें,

और हर मुश्किल आसान बन जाए.

आपको नये साल की शुभकामनाएं.

  • हर दिन हंसी से शुरू हो,

हर रात सुकून में डूबो,

मेरे अपनों के लिए दुआ है,

नया साल खुशहाल हो.

आपको नये साल की शुभकामनाएं.

नये साल की शुभकामना
नये साल की शुभकामना

दोस्तों को भेजें खास न्यू ईयर शुभकामना | Happy New Year 2026 Wishes in Hindi for Friends

  • दोस्ती का रंग कभी फीका न हो,

परिवार का प्यार कभी कम न हो,

इस नए साल में इतनी खुशियां मिलें,

कि गम का नामो-निशान न हो.

हैप्पी न्यू ईयर 2026.

  • दोस्ती का रिश्ता यूं ही बना रहे,

हर मोड़ पर एक-दूजे का साथ रहे,

नया साल खुशियां लाए इतनी,

कि हर दिन हमारी दोस्ती की बात रहे.

हैप्पी न्यू ईयर मेरे दोस्त.

हैप्पी न्यू ईयर 2026 इमेज
हैप्पी न्यू ईयर 2026 इमेज
  • न दौलत की चाह, न शोहरत का ख्वाब,

दोस्ती का साथ ही सबसे बड़ा खिताब,

नये साल में बस इतनी सी दुआ,

हमारी यारी हर साल और लाजवाब हो.

न्यू ईयर की ढेर सारी शुभकामना मेरे दोस्त.

  • हंसी, मस्ती और बेफिक्री का नाम है दोस्ती,

हर दर्द में साथ निभाने का काम है दोस्ती,

नये साल पर दुआ है मेरे यार,

तेरी हर सुख-दुख में काम आए मेरी दोस्ती.

नये साल की मुबारकबाद.

  • जिंदगी की किताब में सबसे हसीन पन्ना,

दोस्ती का वो रिश्ता है सबसे सुहाना,

नये साल में भी यही दुआ है दोस्त,

तेरा हर सपना हो पूरा, हर दिन हो मस्ताना.

नये साल की शुभकामना.

हैप्पी न्यू ईयर 2026 इमेजेस
हैप्पी न्यू ईयर 2026 इमेजेस

व्हाट्सऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम के लिए हैप्पी न्यू ईयर 2026 स्टेटस | Happy New Year 2026 Status for WhatsApp, Facebook and Instagram in Hindi

  • बीता साल सीख देकर जाए और आने वाला साल सपनों को सच कर जाए. हैप्पी न्यू ईयर 2026.
  • दुख दूर रहे, खुशियां पास रहे, इस नये साल सफलता हर कदम आपके साथ रहे. नववर्ष की हार्दिक शुभकामना.
  • नया साल नई खुशियां, नई उम्मीदें और ढेर सारी मुस्कान लेकर आए. नये साल की ढेरों शुभकामनाएं.
न्यू ईयर इमेज
न्यू ईयर इमेज
  • हर दिन बेहतर हो, हर पल खास हो, नववर्ष की शुभकामनाएं.
  • नया साल आपके जीवन में खुशियां, सेहत और कामयाबी लेकर आए. नववर्ष 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं.
  • खुशियों की बारिश हो, गम कहीं खो जाएं, आपका हर सपना पूरा हो जाए. हैप्पी न्यू ईयर 2026.
  • नये साल में जिंदगी और खूबसूरत हो, सपने सच और हर गम दूर हो. नये साल की बधाई.
  • जो बीत गया उसे भूलकर, नये साल को मुस्कान के साथ अपनाएं. हैप्पी न्यू ईयर 2026.
  • हर सुबह नई रोशनी मिले, हर शाम सुकून दे, नये साल में आपकी जिंदगी और भी खुशनुमा रहे. नये साल की ढेरों बधाई.
  • पुराने गम पीछे छूट जाएं, नये साल में खुशियां पास आ जाएं. हैप्पी न्यू ईयर 2026.

यह भी पढ़ें: 1 जनवरी 2026 से टीवी और फ्रिज खरीदने का तरीका बदलेगा, स्टार रेटिंग जरूरी

यह भी पढ़ें: New Year Gift Ideas: न्यू ईयर पर प्रियजनों को तोहफे में देना है कुछ खास, तो इन गिफ्ट आइडियाज को जरूर करें ट्राई 

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel