New Year Gift Ideas: नए साल को लेकर लोग कई तरह की प्लानिंग करते हैं. कुछ लोग दोस्तों के साथ बाहर जाकर इसे धूमधाम से सेलिब्रेट करना पसंद करते हैं. कई लोग घर पर ही अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ इस खास दिन को मनाना पसंद करते हैं. ऐसे मौके पर लोग अपनों को गिफ्ट भी देते हैं. अगर आप भी नए साल पर अपने नजदीकी लोगों के लिए कुछ खास करना चाहते हैं तो उनके लिए खास गिफ्ट चुन सकते हैं. आइए इस आर्टिकल से जानते हैं गिफ्ट आइडियाज जिन्हें आप अपने प्रियजनों को न्यू ईयर पर दे सकते हैं.
स्नैक्स और मिठाई बॉक्स
नए साल पर अपने करीबी लोगों को कुछ खास गिफ्ट देने का मन है तो आप स्नैक्स और मिठाई का बॉक्स दे सकते हैं. बॉक्स में आप उनकी पसंदीदा मिठाई, ड्राई फ्रूट्स और नमकीन स्नैक्स को शामिल करें. आप इस बॉक्स को रंग-बिरंगे पेपर और रिबन से सजाकर खास बना सकते हैं.
डेस्क कैलेंडर
नए साल पर अपने दोस्तों या घरवालों को गिफ्ट देने के लिए डेस्क कैलेंडर एक शानदार ऑप्शन है. इस डेस्क कैलेंडर को ऑफिस टेबल या घर में स्टडी टेबल पर रख सकते हैं. आप खूबसूरत डेस्क कैलेंडर जिसमें रंग-बिरंगे पैटर्न हो को चुन सकते हैं.
वॉल हैंगिंग गिफ्ट करें
नए साल के मौके पर अपनों को गिफ्ट में वॉल हैंगिंग दे सकते हैं. वॉल हैंगिंग्स का इस्तेमाल आपके अपने घर के दीवारों को सजाने के लिए कर सकते हैं. इस तरह का गिफ्ट देखने में बहुत खूबसूरत लगता है और इसे पाकर सामने वाला खुश और सरप्राइज महसूस करेगा.
हैंडमेड गिफ्ट
न्यू ईयर पर अपनों को कुछ यादगार देना चाहते हैं हैंडमेड गिफ्ट देना अच्छा आइडिया है. हाथों से बनाया हुआ गिफ्ट बेहद खास होता है. आप अपनों के लिए अपने हाथों से पेंटिंग, डेकोरेशन की चीजें, ज्वेलरी, केक, मफलर या कॉफी मग को पेंट करके दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें: New Year Family Trip Ideas: नए साल का जश्न मनाने के लिए ड्रीम डेस्टिनेशन हैं भारत की ये जगहें

