New Year Family Trip Ideas: नए साल को हर कोई खास तरीके से सेलिब्रेट करना चाहता है. इस कड़ी में कोई अपने शहर में तो कोई अपने घर में सेलिब्रेट करता है. हालांकि बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो नए साल पर परिवार के साथ कहीं घूमने की प्लानिंग करते हैं. आप भी अगर नए वर्ष पर परिवार के साथ कहीं घूमने जाने की तैयारी में हैं तो भारत की ये जगहें आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकती है. इस आर्टिकल में हम आपके लिए बेस्ट जगहों को बताएंगे. चलिए जानते हैं अब इस बारे में.
नैनीताल (उत्तराखंड)
परिवार के साथ नए साल का जश्न मनाने के लिए उत्तराखंड का नैनीताल भी बेस्ट जगहों में शामिल है. यहां जाकर आप पानी में चलती नाव पर बैठकर या फिर किनारे बॉन फायर कर नये साल का जश्न मना सकते हैं.
अंडमान एंड निकोबार
नए साल का जश्न मनाने के लिए आप परिवार के साथ अंडमान एंड निकोबार जा सकते हैं. परिवार के साथ जश्न का आनंद लेने के लिए यह जगह जन्नत से कम नहीं है.
ऋषिकेश (उत्तराखंड)
ऋषिकेश में तो पूरे साल पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है. आप भी यहां बहुत शानदार तरीके से नए साल को सेलिब्रेट कर सकते हैं. यहां का गंगा आरती बहुत ही विख्यात है और आप भी इसका आनंद लें.
अलेप्पी (केरल)
अगर आप नए साल पर किसी सुकून वाली जगह की तलाश कर रहे हैं तो केरल का अलेप्पी बहुत ही बढ़िया ऑप्शन है. यहां जाने के बाद आप बैकवाटर में हाउसबोट क्रूज का मजा जरूर लें. यह जगह परिवार के साथ मस्ती करने के लिए बेस्ट है.
ऊटी (तमिलनाडु)
भारत के खूबसूरत जगहों में शामिल साउथ इंडिया का ऊटी भी नए साल का जश्न मनाने के लिए परफेक्ट है. यहां के हरे-भरे सुंदर नजारे नए साल के सेलिब्रेशन का आनंद दोगुना कर देंगे.
उदयपुर (राजस्थान)
भारत के खूबसूरत राज्यों में शामिल राजस्थान का उदयपुर नए साल की पार्टी के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन हो सकता है. अगर आप नए साल पर यहां जाते हैं तो सुंदर झीलें और आलीशान महल आपको अपना दीवाना बना देंगे.
इसे भी पढ़ें: Places to Visit in India: जन्नत से कम नहीं भारत की ये जगहें, नजारे बना देंगी दीवाना

