26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Alcatel V3 Series की पहली सेल आज, मिल रहा 2 हजार रुपये का डिस्काउंट

Alcatel V3 Series के तीनों मॉडल्स की सेल आज से शुरू हो गई है. ये सेल ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर शुरू हुई है. पहली सेल में आपको 2 हजार रुपये का डिस्काउंट मिलेगा.

Alcatel ने हाल ही में अपने V3 Series के साथ भारतीय मार्केट में दमदार वापसी की है. कंपनी ने V3 Series में तीन मॉडल्स Alcatel V3 Classic 5G, Alcatel V3 Pro 5G और Alcatel V3 Ultra 5G लॉन्च किये थे. जिनकी आज पहली सेल ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट पर शुरू हो गई है. इस पहली सेल में ग्राहकों को 2 हजार रुपये तक का बैंक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. फीचर्स कि बात करें तो Alcatel ने अपने V3 Ultra मॉडल में NXTPAPER 4-in-1 जैसा खास फीचर दिया है. वहीं, तीनों में MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट का दमदार प्रोसेसर दिया गया है. तो चलिए जानते हैं इन तीनों मॉडल्स की कीमत और फीचर्स के बारे में.

यह भी पढ़ें: Motorola से लेकर Tecno तक इस हफ्ते शुरू होने वाली है धांसू स्मार्टफोन्स की पहली सेल, देखें कीमत…

यह भी पढ़ें: 2000 रुपये में मिल रहा Motorola g45, Flipkart दे रहा गजब का ऑफर

Alcatel V3 Series की कीमत

Alcatel V3 Classic 5G को कंपनी ने दो वेरिएंट ऑप्शन में लॉन्च किया है. जिसमें 4GB+128GB की कीमत 12,999 रुपये और 6GB+128GB की कीमत 14,999 रुपये है. वहीं, फ्लिपकार्ट इस मॉडल के 4GB+128GB वेरिएंट पर 1169 रुपये का बैंक ऑफर भी दे रहा है. जिससे इस वेरिएंट की कीमत 11,830 रुपये हो गई है. इसके अलावा 6GB+128GB वेरिएंट पर 1189 रुपये का बैंक ऑफर दे रहा है. जिससे इस वेरिएंट की कीमत 13,810 रुपये हो गई है.

वहीं, Alcatel V3 Pro 5G में 8GB+256GB वेरिएंट ऑप्शन मिलेगा. जिसकी कीमत 17,999 रुपये है. लेकिन 2,209 रुपये के बैंक ऑफर के साथ इस मॉडल की कीमत सिर्फ 15,790 रुपये हो गई है. इसके अलावा Alcatel V3 Ultra 5G में दो वेरिएंट 6GB+128GB और 8GB+128GB ऑप्शन है. जिसकी कीमत 19,999 रुपये और 21,999 रुपये है. वहीं, 2,229 रुपये के बैंक ऑफर के साथ 6GB+128GB की कीमत सिर्फ 17,770 रुपये और 2,249 रुपये के बैंक ऑफर के साथ 8GB+128GB की कीमत सिर्फ 19750 रुपये हो गई है.

Alcatel V3 Series के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: V3 Classic 6.67 इंच के HD+ LCD डिस्प्ले, V3 Pro 5G में 6.7 इंच का HD+ डिस्प्ले और V3 Ultra में 6.78 इंच का NXTVISION डिस्प्ले दिया गया है.

कैमरा: V3 Classic और V3 Pro में 50MP का बैक कैमरा और फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है. जबकि V3 Ultra में 108MP का बैक कैमरा और फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है.

प्रोसेसर: V3 सीरीज के तीनों मॉडल में MediaTek Dimensity 6300 का चिपसेट दिया गया है.

बैटरी: V3 Classic और V3 Pro में 5200mAh की बैटरी और V3 Ultra में 5010mAh की बैटरी दी गई है.

यह भी पढ़ें: Motorola Razr 60 Ultra Review: फैशन के दीवानों के लिए बना ये स्टाइलिश फ्लिप फोन!

Shivani Shah
Shivani Shah
Junior content writer, having 3 years experience in digital journalism...

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel