अगर आप अपने पुराने फोन से बोर हो गए हैं और नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो फिर इस हफ्ते आपके लिए तीन-तीन धांसू फोन की सेल शुरू होने वाली है. जी हां, हाल ही में लॉन्च हुए Motorola, Alcatel और Tecno की पहली सेल शुरू होने वाली है. ये सेल ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी. तो फिर चलिए जानते हैं क्या है इनकी कीमत और क्या है इसमें खास.
यह भी पढ़ें: 1849 रुपये में मिल रहा Motorola Edge 60 Fusion, Flipkart पर गजब Offer
Alcatel V3 Series 5G की सेल डेट
हफ्ते की शुरुआत Alcatel के नए मॉडल के साथ होगी. 2 जून 12 बजे Alcatel V3 Series 5G की पहली सेल ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर होगी. इस सीरीज में कंपनी ने तीन नए मॉडल्स V3, V3 Pro और Alcatel V3 Ultra को लॉन्च किया है. ऐसे में इस सीरीज की शरुआती कीमत 12,999 रुपये से लेकर 21 ,999 रुपये तक है. फीचर्स कि बात करें तो V3 और V3 Pro में यूजर्स को 6.67 inch की HD+ डिस्प्ले और Ultra में 6.8 inch Full HD+ डिस्प्ले दी गई है. तीनों ही मॉडल में MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट का दमदार प्रोसेसर दिया गया है.
Motorola Razr 60 की सेल डेट
हाल ही में Motorola ने अपना नया फ्लिप फोन Razr 60 लॉन्च किया था. जिसकी पहली सेल Motorola के ऑफिशियल साइट और फ्लिपकार्ट पर 4 जून 2025 को शुरू होगी. Motorola Razr 60 में एक ही वेरिएंट 8GB+256GB ऑप्शन है, जिसकी कीमत 49,999 रुपये है. Motorola के इस फ्लैगशिप फोन में यूजर्स को 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000nits पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ 6.9inch की बड़ी डिस्प्ले मिलेगी. बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 7400X का दमदार प्रोसेसर दिया गया है. बैक पैनल में 50MP+13MP का कैमरा और फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. वहीं, 30W Turbopower फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मॉडल में 4500mAh की बैटरी दी गई है.
Tecno Pova Curve 5G की सेल डेट
चाइनीज टेक कंपनी Tecno के नए मॉडल Pova Curve 5G की भी पहली सेल इसी हफ्ते होने वाली है. ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर इस मॉडल की सेल 5 जून को 12 बजे शुरू होने वाली है. इस मॉडल में दो वेरिएंट ऑप्शन मिलेंगे. जिसमें 6GB+128GB और 8GB+128GB का ऑप्शन है. इन वेरिएंट्स की कीमत 15999 रुपये और 16999 रुपये है. Tecno Pova Curve 5G में यूजर्स को 144Hz रिफ्रेश रेट और 1300nits पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ 6.78 inch की Full HD+ curved AMOLED डिस्प्ले मिलेगी. इस मॉडल में MediaTek Dimensity 7300 का प्रोसेसर और 5500mAh की बैटरी दी गई है. मॉडल में 64MP का बैक कैमरा और फ्रंट में 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
यह भी पढ़ें: iPhone 13 Mini सबसे बेहतरीन कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन! क्या इसे 2025 में खरीदना सही रहेगा?