Fridge Tips: फ्रिज का सही ढंग से चलना केवल गर्मियों में ही नहीं, बल्कि साल भर हर घर के लिए जरूरी होता है. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि पुराना फ्रिज का फ्रीजर तो जमकर बर्फ बना रहा है, लेकिन नीचे वाला स्टोरेज कम्पार्टमेंट ठंडा नहीं हो रहा. ऐसी स्थिति में लोग सोचते हैं कि आखिर क्या खराबी हो सकती है और इसे कैसे ठीक करें? आइए जानते हैं इसकी वजहें और समाधान.
एयर फ्लो की समस्या सबसे आम वजह
फ्रिज का पूरा सिस्टम इस तरह से डिजाइन होता है कि फ्रीजर की ठंडी हवा नीचे के स्टोरेज चैंबर में जाती है. अगर एयर सर्कुलेशन फैन खराब हो गया है या हवा ले जाने वाला रास्ता बर्फ से ब्लॉक है, तो नीचे कूलिंग नहीं पहुंचेगी.
बर्फ जमने से ब्लॉक हो सकता है रास्ता
कई बार फ्रीजर में ज्यादा बर्फ जम जाने से एयर वेंट बंद हो जाते हैं. ऐसे में फ्रीजर चलता रहता है लेकिन नीचे कम्पार्टमेंट ठंडा नहीं होता. इसे ठीक करने के लिए फ्रिज को 24 घंटे बंद करके रख दें ताकि बर्फ पिघल जाए.
थर्मोस्टेट और डैम्पर कंट्रोल का खराब होना
फ्रिज के नीचे वाले हिस्से की ठंडक को थर्मोस्टेट और डैम्पर कंट्रोल मैनेज करते हैं. अगर ये खराब हो जाएं तो हवा का सही प्रवाह रुक जाता है. ऐसे केस में रिपेयरिंग के लिए टेक्नीशियन को बुलाना ही बेहतर होगा.
डिफ्रॉस्ट सिस्टम और गैस लीक भी बड़ी वजह
पुराने फ्रिज में डिफ्रॉस्ट हीटर या टाइमर खराब होने से बर्फ लगातार जमती रहती है और कूलिंग नीचे तक नहीं पहुंच पाती. वहीं, अगर रेफ्रिजरेंट गैस लीक हो गई है या कम्प्रेसर कमजोर हो गया है, तो भी फ्रिज की कूलिंग घट जाती है.
क्या करें समाधान?
फ्रिज को एक दिन बंद करके बर्फ पिघलाएं
एयर वेंट और कॉइल्स को साफ करें
थर्मोस्टेट सेटिंग सही रखें
अगर दिक्कत बनी रहे तो एक्सपर्ट टेक्नीशियन की मदद लें.
नया फ्रिज लेना बेहतर विकल्प?
15 साल पुराने फ्रिज में बड़ी मरम्मत करवाने पर काफी खर्च आ सकता है. ऐसे में नया, एनर्जी-इफिशिएंट फ्रिज खरीदना लंबे समय तक फायदेमंद साबित होगा.
अगर आपका भी फ्रिज इसी तरह की समस्या कर रहा है, तो पहले छोटे-छोटे उपाय अपनाएं और जरूरत पड़े तो एक्सपर्ट से सलाह लें.
रेफ्रिजरेटर में लीटर का क्या मतलब होता है? जानिए आपके परिवार के लिए कितने लीटर का फ्रिज रहेगा सही
बेटा तो छोड़िए, पोते की शादी तक भी धड़धड़ चलता रहेगा फ्रिज, बस घोल के पी लीजिए ये 5 बातें
मॉनसून में नमक से भरी कटोरी को फ्रिज में क्यों रख रहे लोग? फायदे जान गए तो आप भी शुरू कर देंगे रखना
बिजली बचाने के चक्कर में बार-बार बंद कर रहे फ्रिज? हो जाइए सावधान वरना झेलना पड़ेगा हजारों का नुकसान

