Fact Check: हाल ही में एक खबर वायरल हो रही है जिसमें दावा किया गया है कि टोयोटा ने अपनी नई Toyota Fortuner SUV को बेहद सस्ती कीमत पर लॉन्च किया है, और इसे मात्र ₹9,999 EMI पर खरीदा जा सकता है. आइए इस दावे की सच्चाई को तथ्यों के आधार पर परखते हैं.
Toyota Fortuner SUV: वास्तविक कीमत और वेरिएंट्स
विश्वसनीय स्रोत Galaxy Toyota के अनुसार: नई ToyotaFortuner की अनुमानित एक्स-शोरूम कीमतें दिल्ली NCR में वेरिएंट के अनुसार अलग-अलग हैं. Galaxy Toyota के अनुसार, Fortuner4×2AT पेट्रोल वेरिएंट की कीमत ₹35.37 लाख है, जबकि Fortuner 4×2 MT डीजल ₹36.00 लाख में उपलब्ध है. Fortuner 4×2 AT डीजल की कीमत ₹38.50 लाख है, वहीं Fortuner 4×4 MT डीजल ₹40.43 लाख और Fortuner 4×4 AT डीजल ₹42.50 लाख तक जाती है. हालांकि ₹9,999 की EMI स्कीम एक प्रमोशनल फाइनेंस ऑफर का हिस्सा हो सकती है, यह पूरी गाड़ी की कीमत को दर्शाने वाला आंकड़ा नहीं है. असल में, Fortuner की कीमत ₹33 लाख से शुरू होकर ₹51 लाख तक जाती है, जो वेरिएंट और फीचर्स पर निर्भर करती है.
ऑटोमोबाइल जगत की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Toyota Fortuner SUV: इंजन और फीचर्स की पुष्टि
2.8L टर्बो डीजल इंजन (204 PS, 500 Nm)
6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
4×4 ड्राइव ऑप्शन
JBL ऑडियो सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, डिजिटल क्लस्टर.
ये फीचर्स वास्तव में Toyota Fortuner 2025 में मौजूद हैं, लेकिन ₹8.5 लाख जैसी कीमत कुछ वेबसाइटों पर गलत तरीके से प्रचारित की जा रही है.
Toyota Fortuner SUV: भ्रामक है यह दावा
₹9,999 EMI का दावा वास्तविक कीमत को छुपाता है और गुमराह करने वाला है
Toyota Fortuner 2025 की वास्तविक कीमत ₹33.50 लाख से शुरू होती है, जो वेरिएंट के अनुसार बढ़ती है
यह खबर प्रमोशनल या क्लिकबेट हो सकती है, जो पूरी जानकारी नहीं देती
अगर आप Fortuner खरीदने की सोच रहे हैं, तो बेहतर होगा कि आप अधिकृत डीलरशिप से ही जानकारी लें.
Fact Check: क्या Honda ZR-V Hybrid भारत में ₹5,350 EMI और 39 kmpl माइलेज के साथ लॉन्च हुई?
50 रुपये वाला यह सर्टिफिकेट गाड़ी के मालिक को जेल जाने से बचाएगा, आज ही बनवा लें
दमदार लुक और 2198cc इंजन के साथ आई Mahindra Scorpio N, मिलेगी 16KMPL की माइलेज
Ather Rizta ने इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में मचाया धमाल, बड़े स्कूटर का बड़ा वादा
EV मालिकों को बड़ी राहत: 15 साल बाद भी चल सकेंगे इलेक्ट्रिक वाहन, EoL नियम से छूट तय

