21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Fact Check: क्या Honda ZR-V Hybrid भारत में ₹5,350 EMI और 39 kmpl माइलेज के साथ लॉन्च हुई?

Honda ZR-V Hybrid की भारत में लॉन्चिंग को लेकर वायरल दावों का फैक्ट चेक. जानिए 39 kmpl माइलेज और ₹5,350 EMI की सच्चाई

सोशल मीडिया और कुछ वेबसाइटों पर दावा किया जा रहा है कि Honda ने भारत में अपनी नई 7-सीटर हाइब्रिड SUV ZR-V को ₹5,350 की EMI और 39 kmpl माइलेज के साथ लॉन्च कर दिया है. लेकिन जब हमने इस खबर की पड़ताल की, तो कई तथ्य सामने आए जो इस दावे को संदिग्ध बनाते हैं.

क्या ZR-V Hybrid भारत में लॉन्च हुई?

रिपोर्ट के अनुसार, Honda ZR-V Hybrid को भारत में लॉन्च करने की “तैयारी” की जा रही है. यानी यह SUV अभी तक आधिकारिक रूप से लॉन्च नहीं हुई है. कंपनी की ओर से कोई प्रेस रिलीज या आधिकारिक घोषणा नहीं आई है.

39 kmpl माइलेज का दावा कितना सही?

रिपोर्ट में बताया गया है कि ZR-V Hybrid लगभग 25–27 kmpl का माइलेज दे सकती है. 39 kmpl का दावा अतिशयोक्तिपूर्ण है और किसी आधिकारिक स्रोत से प्रमाणित नहीं है.

ऑटोमोबाइल जगत की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

₹5,350 EMI का दावा भी भ्रामक

₹5,350 की EMI संभवतः एक अनुमानित फाइनेंस स्कीम का हिस्सा हो सकती है, लेकिन इसकी पुष्टि किसी बैंक या Honda की वेबसाइट पर नहीं मिलती. यह आंकड़ा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए इस्तेमाल किया गया प्रतीत होता है.

कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं

Honda ZR-V Hybrid की भारत में लॉन्चिंग की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है. 39 kmpl माइलेज और ₹5,350 EMI जैसे दावे भ्रामक हैं और इनका कोई ठोस आधार नहीं है. पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे ऐसे दावों की पुष्टि आधिकारिक स्रोतों से करें.

दमदार लुक और 2198cc इंजन के साथ आई Mahindra Scorpio N, मिलेगी 16KMPL की माइलेज

50 रुपये वाला यह सर्टिफिकेट गाड़ी के मालिक को जेल जाने से बचाएगा, आज ही बनवा लें

FASTag Annual Pass: अब रोड ट्रिप होगी सस्ती! ₹3,000 में मिलेगा सालभर का टोल पास

बैंक ने बाइक या कार खींच ली? जानिए फिर उस वाहन का क्या होता है

मुकेश अंबानी की लग्जरी कारों का कलेक्शन: Rolls-Royce से Lamborghini तक, जानिए कीमतें और खूबियां

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel