21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूं ही ऑन रखते हैं मोबाइल का Bluetooth-Wifi? इन खतरों को जानने के बाद तुरंत बंद कर देंगे ये आदत

Bluetooth-Wifi: अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिन्हें फर्क ही नहीं पड़ता कि फोन का ब्लूटूथ और वाई-फाई ऑन है या ऑफ, या फिर आसान समझकर हमेशा ऑन ही रखते हैं तो अब आपको यह आदत बदल लेनी चाहिए क्यूंकि ये छोटी-सी आदत आपके लिए बड़ी मुसीबत बन सकती है. आइए बताते है कैसे...

Bluetooth-Wifi: कई लोगों के फोन में ब्लूटूथ और वाई-फाई बेवजह ही ऑन रहते हैं. कुछ लोग इसे जान-बूझकर भी ऑन रखते हैं ताकि कोई कनेक्टेड वाई-फाई नेटवर्क या डिवाइस आते ही फोन अपने आप कनेक्ट हो जाए. अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिन्हें इस बात से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता कि फोन का ब्लूटूथ और वाई-फाई (Bluetooth-Wifi) ऑन है या ऑफ, तो अब आपको जरा सावधान हो जाना चाहिए.

ये आदत किसी भी तरह से फायदेमंद तो है नहीं बल्कि आपके लिए खतरनाक ही है. फोन का ब्लूटूथ और वाई-फाई (Bluetooth-Wifi) हमेशा ऑन रखना हैकर्स को एक तरह से नेवता देना है. इसके अलावा भी कई नुकसान हैं जो आप इन दोनों को ऑन रखकर अपने लिए बुला लेते हैं. तो चलिए आपको विस्तार से समझते हैं कि आखिर क्यों अब इस आदत को बदलना जरूरी है. 

डेटा चोरी का खतरा

अगर आपका ब्लूटूथ या वाई-फाई (Bluetooth-Wifi) हमेशा ऑन रहता है, तो हैकर्स के लिए आपके फोन तक पहुंच पाना बहुत आसान हो जाता है. वे पब्लिक नेटवर्क या अनजान ब्लूटूथ डिवाइस से कनेक्ट होकर आपके फोन में मैलवेयर या वायरस डाल सकते हैं, फाइल्स चुरा सकते हैं या आपके बैंकिंग ऐप्स तक पहुंच बना सकते हैं. कभी-कभी इसके चलते आपका कैमरा या माइक भी हैक हो सकता है.

होता यूं है कि बहुत सारे ऐप्स और वेबसाइट्स चुपचाप आपके लोकेशन और नेटवर्क की जानकारी इकठ्ठा करते रहते हैं. पब्लिक वाई-फाई खासकर काफी डेंजर होते हैं, जहां आपका पासवर्ड और बैंक डिटेल्स चोरी होने का खतरा रहता है.

बैटरी होती है जल्दी खत्म 

ब्लूटूथ और वाई-फाई (Bluetooth-Wifi) हमेशा ऑन रखने से बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है. वजह ये है कि जब ये ऑन होते हैं और किसी नेटवर्क या डिवाइस से कनेक्ट नहीं होते, तो फोन बैकग्राउंड में लगातार नए डिवाइस ढूंढता रहता है.

लोकशन हो सकती है ट्रैक 

अगर आपके फोन में हमेशा ब्लूटूथ और वाई-फाई (Bluetooth-Wifi) ऑन रहता है, तो वह लगातार आपकी लोकेशन शेयर करता है. कई ऐप्स और कंपनियां इस डेटा को ट्रैक करके जान लेती हैं कि आप कहां-कहां जाते हैं, कितनी देर रुकते हैं और किन जगहों पर बार-बार जाते हैं. ये सारी जानकारी इकट्ठा कर कंपनियां टारगेटेड ऐड दिखाने की कोशिश करती हैं.

यह भी पढ़ें: सालों से फोन चलाने वाले भी नहीं जानते Airplane Mode की ये 5 खूबियां, जान गए तो कहेंगे ‘यार पहले क्यों नहीं बताया!’

यह भी पढ़ें: सस्ते फोन के लालच में कहीं चोरी हुआ फोन तो नहीं खरीद लाए? बस एक SMS भेज ऐसे करें चेक

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel