24 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Do You Know : मोबाइल फोन में 2 माइक्रोफोन क्यों होते हैं और उनका क्या काम है? 99 प्रतिशत लोग नहीं जानते होंगे इसका जवाब

2 Microphones Mobile: कम ही लोगों को पता होगा कि उनके स्मार्टफोन में दो माइक्रोफोन हैं और दोनों का काम भी अलग-अलग होता है. अगर नहीं तो हम आपको बताते हैं मोबाइल फोन के माइक्रोफोन के काम के बारे में बताने जा रहे हैं.

Do You Know: मोबाइल फोन हमारी दिनचर्या का जरूरी हिस्सा बन चुका है. क्या बच्चे और क्या बड़े, यह घर के हर सबस्य के इस्तेमाल की चीज बन चुकी है. यही वजह है कि जब हम फोन खरीदते हैं, तो उसकी बैटरी से लेकर कैमरे तक हर चीज को गौर से देखते हैं. दूसरी ओर, जो लोग कुछ ज्यादा जानते हैं वो फोन की मेमोरी, रैम, प्रॉसेसर, इयरफोन जैक, यूएसबी और लाउडस्पीकर के बारे में भी पूरी जानकारी ले लेते हैं.

इस बीच जिस चीज पर शायद ही कोई ध्यान देता होगा, वह है फोन का माइक्रोफोन. क्या आप जानते हैं कि आपके मोबाइल फोन में दो माइक्रोफोन लगे हैं और दोनों के काम अलग-अलग हैं? आइए जानते हैं आपके फोन के माइक्रोफोन से जुड़ी वो खास बातें, जो आपको जाननी चाहिए-

कीबोर्ड के F और J बटन पर छोटी लाइनें क्यों होती हैं? जान जाएंगे तो स्मार्ट कहलाएंगे

मोबाइल फोन में कितने माइक्रोफोन होते हैं?

मोबाइल फोन में दो माइक यानी माइक्रोफोन लगे होते हैं. इनमें से एक फोन के नीचे होता है और दूसरा ऊपर की तरफ. फोन को जब हम बात करने के लिए कान से लगाते हैं, तो ऊपर वाला माइक्रोफोन हमारे कान के पास होता है, वहीं फोन के नीचेवाला माइक्रोफोन हमारे होंठों के पास होता है.

मोबाइल फोन में माइक्रोफोन्स और उनका काम क्या होता है?

मोबाइल फोन का जो माइक्रोफोन हमारे होंठों के पास होता है, वह हमारी आवाज को तुरंत कैच करता है और यही माइक हमारी आवाज को दूसरी ओर उस यूजर तक पहुंचाता है, जिससे हम बात कर रहे होते हैं. वहीं, ऊपर वाला माइक्रोफोन जो हमारे कान के पास होता है उससे आवाज नहीं जाती है. यह माइक आपके आसपास के शोर को रोकता है और इससे आपको साफ आवाज सुनाई देती है.

क्या दोनों माइक्रोफोन एक साथ एक्टिव होते हैं?

आप जब मोबाइल फोन पर बात करते हैं, तो इसमें लगे दोनों माइक्रोफोन एक साथ एक्टिव हो जाते हैं. इन दोनों का काम अलग-अलग होता है. और ये दोनों मिलकर उस शख्स तक आपकी साफ आवाज पहुंचाते हैं, जो आपके साथ फोन पर दूसरी साइड होता है.

मोबाइल फोन के दोनों माइक का काम क्या होता है?

नीचेवाला माइक आपकी आवाज को रिसीव करता है और ऊपरवाला माइक आसपास के शोर-शराबे को. इसके बाद दोनों आवाजें स्मार्टफोन के सॉफ्टवेयर में जाती हैं, जहां ऊपरवाले माइक्रोफोन से मिलनेवाला शोर-शराबा खत्म कर दिया जाता है और रिसीवर तक साफ आवाज पहुंच पाती है.

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए rajeev.kumar@prabhatkhabar.in पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

यूएस ट्रैरिफ

यूएस ट्रैरिफ का भारत पर क्या होगा असर?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub