21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चंद्रग्रहण 2025: स्मार्टफोन पर लाइव देखें खूबसूरत ‘ब्लड मून’, जानें समय और तरीका

चंद्रग्रहण 2025 अपने स्‍मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट पर ऑनलाइन कैसे देखें: 7 सितंबर 2025 को भारत में साल का आखिरी चंद्रग्रहण लगेगा. जानें कैसे अपने स्मार्टफोन, टैबलेट या लैपटॉप पर लाइव देखें यह खगोलीय घटना, चाहे बादल हों या न हों

7 सितंबर को लगेगा साल का आखिरी चंद्रग्रहण

चंद्रग्रहण 2025: भारत समेत एशिया और यूरोप के कई देशों में 7 सितंबर 2025 को एक अद्भुत खगोलीय घटना घटने वाली है- चंद्रग्रहण. यह इस साल का अंतिम चंद्रग्रहण होगा, जिसे लोग ‘ब्लड मून’ के नाम से भी जानते हैं. मॉनसून के मौसम में बादलों की वजह से आसमान साफ न हो पाने की आशंका है, लेकिन टेक्नोलॉजी के दौर में यह नजारा मिस नहीं होगा.

स्मार्टफोन पर लाइव देखें चंद्रग्रहण

अगर आप स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप या स्मार्ट टीवी यूजर हैं, तो आप इस खगोलीय घटना को ऑनलाइन लाइव देख सकते हैं. Time and Date के YouTube चैनल पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग रात 9:30 बजे से शुरू हो जाएगी. NASA की वेबसाइट पर भी इस घटना को लाइव देखा जा सकता है.

चंद्रग्रहण का समय और पीक मोमेंट

  • उपच्छाया ग्रहण की शुरुआत: रात 8:58 बजे
  • आंशिक चंद्रग्रहण की शुरुआत: रात 9:57 बजे
  • पूर्ण चंद्रग्रहण की शुरुआत: रात 11:00 बजे
  • पीक टाइम: रात 11:41 बजे
  • समाप्ति: रात 1:26 बजे (8 सितंबर)

रात 11 बजे के बाद का समय चंद्रग्रहण देखने के लिए सबसे बेहतरीन रहेगा.

लाइव स्ट्रीमिंग के लिए जरूरी बातें

  • आपके पास तेज और स्थिर इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए
  • मोबाइल डेटा यूज़ कर रहे हैं तो 5G नेटवर्क बेहतर रहेगा
  • YouTube पर लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान बफरिंग से बचने के लिए डेटा पर्याप्त होना चाहिए
  • मेट्रो शहरों में जहां रोशनी की वजह से आसमान साफ नहीं दिखता, वहां भी आप इस घटना को ऑनलाइन देख सकते हैं.

क्यों खास है यह चंद्रग्रहण?

यह चंद्रग्रहण ‘ब्लड मून’ कहलाता है क्योंकि पूर्ण ग्रहण के दौरान चंद्रमा लाल-नारंगी रंग में दिखाई देता है. यह रंग पृथ्वी के वातावरण से होकर गुजरने वाली सूर्य की किरणों की वजह से बनता है. इस बार चंद्रग्रहण ‘सुपरमून’ के साथ भी जुड़ा है, यानी चंद्रमा सामान्य से बड़ा दिखाई देगा.

कहां देखें लाइव?

अगर आप खगोल विज्ञान में रुचि रखते हैं, तो यह मौका मिस मत कीजिए. चाहे बादल हों या न हों, आपका स्मार्टफोन इस खूबसूरत नजारे को आपके लिए लेकर आएगा. चलिए, सितारों की दुनिया से जुड़ते हैं- बस एक क्लिक में!

Fn Key Uses: आधा भारत नहीं जानता लैपटॉप के इस बटन का काम, छिपे हुए फीचर्स जानकर खुश हो जाएंगे

अब 16 साल में भी मिलेगा ड्राइविंग लाइसेंस, Learner License के लिए ऑनलाइन आवेदन का ये है तरीका

Chipset Vs Processor: ज्यादातर लोग नहीं जानते दोनों में असली फर्क, आज दूर कर लें सारी कंफ्यूजन

हाथों-हाथ चाहिए E-Voter ID Card? जानें ऑनलाइन डाउनलोड करने का सबसे शॉर्टकट तरीका

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel