21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chipset Vs Processor: ज्यादातर लोग नहीं जानते दोनों में असली फर्क, आज दूर कर लें सारी कंफ्यूजन

Chipset Vs Processor: अक्‍सर लोग प्रोसेसर और चिपसेट को एक ही समझ बैठते हैं, जबकि ये दोनों अलग चीजें हैं. अगर आपको भी इसमें कन्‍फ्यूजन है तो चलिए इसे आसान भाषा में आज समझ लेते हैं.

Chipset Vs Processor: हम सालों से मोबाइल, कंप्‍यूटर या लैपटॉप इस्तेमाल करते हैं लेकिन कुछ ऐसे टर्म्स होते हैं जिनमें हम जानते ही नहीं और जानते भी हैं तो डिटेल में पता नहीं होती की आखीर उनका काम क्या है. ऐसे ही दो टर्म होते हैं च‍िपसेट और प्रोसेसर. ज्‍यादातर लोग इसमें उलझ जाते हैं और इन दोनों को एक ही समझ बैठते हैं. मोबाइल, कंप्‍यूटर या लैपटॉप लेने से पहले एक्‍सपर्ट हमेशा यही कहते हैं कि च‍िपसेट और प्रोसेसर कितने पावरफुल हैं, ये जरूर चेक कर लेना चाहिए. कंफ्यूजन के कारण कई लोग  सिर्फ प्रोसेसर देखकर डिवाइस ले लेते हैं या सिर्फ च‍िपसेट देखकर. 

असल में ये दोनों डिवाइस के अलग-अलग पार्ट हैं और इनका काम भी अलग है. अगर आप भी कभी कंफ्यूज हुए हैं कि आखिर च‍िपसेट और प्रोसेसर में फर्क क्या है और कौन-सा कितना जरूरी है, तो चलिए हम आसान भाषा में आज आपको समझाते हैं.

Chipset Vs Processor: चिप क्या होती है?

चिप एक छोटा सा इलेक्ट्रॉनिक सर्किट होता है, जो सिलिकॉन से बनता है और इसे माइक्रोचिप भी कहते हैं. इस चिप में कई छोटे-छोटे ट्रांजिस्टर लगे होते हैं, जो डेटा को प्रोसेस और स्टोर करने का काम करते हैं. चिप्स का इस्तेमाल मोबाइल, कंप्यूटर और बाकी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में होता है.

Chipset Vs Processor: प्रोसेसर क्या होता है?

प्रोसेसर को हम CPU यानी सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट भी कहते हैं. आसान भाषा में कहे तो यह कंप्यूटर का दिमाग होता है. यह कंप्यूटर में चल रहे सारे कामों को संभालता है और दिए गए आदेशों को समझकर उनके हिसाब से काम करता है. प्रोसेसर सीधे चिप पर मौजूद होता है, लेकिन चिप का सिर्फ एक हिस्सा होता है. प्रोसेसर की स्पीड और ताकत सीधे कंप्यूटर की परफॉर्मेंस पर असर डालती है. आसान भाषा में कहें तो, चिप एक बड़ा टर्म है जिसमें कई तरह के इलेक्ट्रॉनिक सर्किट आते हैं, जबकि प्रोसेसर एक स्पेशल चिप है जो कंप्यूटर के कामकाज को कंट्रोल करता है.

Chipset Vs Processor: दोनों में अंतर 

आप इसे इस तरह से समझे की चिप एक आम नाम है, जो किसी भी इंटीग्रेटेड सर्किट (IC) के लिए बोला जाता है. इसे खास सेमीकंडक्टर मटीरियल पर बनाया जाता है और इसके अंदर मेमोरी, लॉजिक ब्लॉक जैसे कई पार्ट्स हो सकते हैं. अब प्रोसेसर या CPU एक खास तरह की चिप होती है, जो कंप्यूटर का दिमाग कहलाती है. ये ही सारे कैलकुलेशन, लॉजिक और कंट्रोल का काम करती है. यानी, हर प्रोसेसर चिप पर होता है, लेकिन हर चिप प्रोसेसर नहीं होती. कुछ चिप्स मेमोरी, सेंसर या और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक काम के लिए भी होती हैं. प्रोसेसर चिप का हिस्सा है, पर हर चिप सिर्फ प्रोसेसर नहीं होती.

यह भी पढ़ें: यूं ही ऑन रखते हैं मोबाइल का Bluetooth-Wifi? इन खतरों को जानने के बाद तुरंत बंद कर देंगे ये आदत

यह भी पढ़ें: कीबोर्ड में लगा स्पेसबार बटन इतना बड़ा क्यों होता है? बहुतों को नहीं पता इसके पीछे की वजह

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel