21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Meta RayBan Display ग्लासेज में क्या सच में है स्मार्टफोन की जरूरत खत्म करने का माद्दा?

Meta RayBan Display स्मार्ट ग्लासेज में इनबिल्ट स्क्रीन, कॉलिंग, मैसेजिंग और रियल टाइम नेविगेशन जैसे फीचर्स हैं. क्या ये स्मार्टफोन को रिप्लेस कर पाएंगे?

Meta RayBan Display AI Glasses: स्मार्टफोन की जगह कौन लेगा? स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं, लेकिन टेक्नोलॉजी की दुनिया में बदलाव तेजी से हो रहा है. हाल ही में Humane AI Pin जैसे डिवाइस लॉन्च हुए, जो स्मार्टफोन को रिप्लेस करने का दावा करते हैं. हालांकि ये डिवाइस ज्यादा सफल नहीं रहे, लेकिन इससे एक नई बहस शुरू हो गई है- क्या स्मार्टफोन का अंत करीब है?

स्मार्ट ग्लासेज की बढ़ती लोकप्रियता

AI पावर्ड स्मार्ट ग्लासेज का क्रेज पिछले दो सालों में तेजी से बढ़ा है. खासतौर पर Meta RayBan स्मार्ट ग्लासेज़ ने ग्लोबल मार्केट में धूम मचाई है. Meta CEO मार्क जकरबर्ग ने हाल ही में कहा कि भविष्य उन्हीं का है जिनके पास स्मार्ट ग्लासेज होंगे. Meta Connect इवेंट में लॉन्च हुए Meta RayBan Display ग्लासेज में इनबिल्ट स्क्रीन है, जिससे वीडियो देखना, लाइव नेविगेशन और कॉलिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं.

स्मार्ट फीचर्स और न्यूरल कंट्रोल

इन ग्लासेज के साथ एक न्यूरल रिस्ट बैंड भी आता है, जिससे यूजर हैंड जेस्चर के जरिए स्क्रीन पर नेविगेट कर सकते हैं. आप मैप्स, वीडियो, कॉल्स और मैसेजिंग जैसे काम बिना फोन निकाले कर सकते हैं. डिस्प्ले आपकी आंखों के सामने फ्लोट करती है, लेकिन विजन ब्लॉक नहीं होता- जैसे कार में HUD डिस्प्ले होता है.

क्या स्मार्टफोन रिप्लेस हो पाएगा?

फिलहाल स्मार्ट ग्लासेज स्मार्टफोन को पूरी तरह रिप्लेस नहीं कर सकते, लेकिन ये डिवाइस स्मार्टफोन पर निर्भरता जरूर कम कर रहे हैं. Vision Pro जैसे हेडसेट्स भारी होते हैं, जबकि स्मार्ट ग्लासेज पहनने में आरामदायक हैं. अगर कंपनियां इन ग्लासेज में सभी जरूरी फीचर्स फिट कर पाती हैं, तो ये एक बड़ा टेक ब्रेकथ्रू होगा.

समय के साथ बढ़ेगा परफेक्शन

Meta RayBan Display ग्लासेज अभी शुरुआती स्टेज में हैं, लेकिन आने वाले सालों में ये परफेक्शन की ओर बढ़ेंगे. दूसरी कंपनियां भी इस सेगमेंट में तेजी से काम कर रही हैं. ऐसे में स्मार्ट ग्लासेज भविष्य के सबसे जरूरी गैजेट बन सकते हैं.

FaceBook और Instagram रील्स में आया AI वॉइस ट्रांसलेशन और लिप-सिंक फीचर, जानिए काम कैसे करता है

Tim Cook ने बताया Apple का AI विजन: हम पहले नहीं, लेकिन सबसे बेहतर हैं

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel