सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL अपने करोड़ों यूजर्स के लिए आए दिन नए-नए प्लान लेकर आते रहती है. ये प्लान न सिर्फ सस्ते होते हैं बल्कि कम दाम में बेनेफिट्स से भरे होते हैं. ऐसे में ही एक बार फिर अपने यूजर्स को लुभाने के लिए BSNL एक और सस्ता प्लान ले आया है. जिसमें यूजर्स को 80 दिनों की लंबी वैलिडीटी मिलेगी वो भी डेली डेटा के सुविधा के साथ. तो फिर चलिए जानते हैं इस प्लान के बारे में.
यह भी पढ़ें: सिर्फ नंबर रखना है चालू? तो BSNL का ये प्लान रहेगा बेस्ट, 70 दिनों की वैलिडिटी और दाम भी कम
BSNL का 80 दिनों वाला प्लान
BSNL अपने यूजर्स के लिए 80 दिनों वाला प्लान लेकर आया है. जिसमें यूजर्स को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोजाना 100 फ्री SMS का फायदा मिलेगा. डेटा कि बात करें तो हर दिन यूजर्स को इस प्लान में 2GB डेली डेटा मिलेगा. BSNL अपने यूजर्स को इतना सब कुछ सिर्फ 485 रुपये में दे रही है. यानी कि 500 रुपये से कम में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा के साथ लंबी वैलिडिटी मिलेगी. इसके अलावा यूजर्स को BSNL की BiTV सर्विस भी मिलेगी.
किसके लिए है बेस्ट
BSNL का ये प्लान ऐसे यूजर के लिए बेस्ट है, जिन्हें लंबी वैलिडिटी चाहिए. इस प्लान में यूजर्स को 80 दिनों के लिए कॉलिंग से लेकर डेटा भी मिलेगा. वहीं, अन्य कंपनियों कि तुलना में BSNL का ये प्लान सबसे सस्ता भी है.
यह भी पढ़ें: Jio vs Airtel vs BSNL… 30 दिनों वाला प्लान किसका सबसे सस्ता? कौन दे रहा ज्यादा बेनेफिट
यह भी पढ़ें: ₹8 से भी कम खर्च पर ये कंपनी दे रही डेली 2GB डेटा, साथ में अनलिमिटेड कॉलिंग भी
यह भी पढ़ें: BSNL के इस प्लान ने उड़ा दी Jio-Airtel की नींद, ₹150 से कम में दे रहा अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा
यह भी पढ़ें: अब एक ही प्लान में मिलेगा Netflix, JioHotstar और Zee5 का मजा, Airtel के ये 3 प्लान्स हैं बेस्ट