BSNL Rs. 1 Offer for New Users: क्या आप भी 1 रुपये में नए सिम के साथ 30 दिनों की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉल्स और डेली 2GB डेटा का फायदा उठाना चाहते हैं? अगर हां, तो फिर जल्दी करिए. क्योंकि, 1 रुपये वाला ये ऑफर को खत्म होने में ज्यादा दिन नहीं बचें हैं. आप सोच रहे होंगे कि 1 रुपये में इतना सब कुछ कौन दे रहा है, तो आपको बता दें ये बेनिफिट्स और कोई नहीं बल्कि सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL दे रही है. दरअसल, BSNL ने अपनी 4G सर्विस की शुरुआत कर दी है. ऐसे में यूजर बेस बढ़ाने के लिए कंपनी नए यूजर्स के लिए खास 1 रुपये वाला दिवाली बोनांजा स्कीम लेकर आई थी. जिससे नए यूजर्स कंपनी सर्विस से जुड़ सकें. ऐसे में अगर आप अब तक BSNL सर्विस से नहीं जुड़ें हैं और 1 रुपये में इतने सारे बेनिफिट्स चाहते हैं, तो फिर ये ऑफर आपके लिए बेस्ट है. जानिए इस ऑफर के बारे में डिटेल्स में.
क्या है BSNL का 1 रुपये वाला ऑफर?
दिवाली के मौके पर BSNL ने कई सारे प्लान्स और ऑफर नए-पुराने यूजर्स के लिए पेश किये थे. जिसमें 1 रुपये वाला ऑफर नए यूजर्स के लिए है. यानी कि ऐसे यूजर्स, जो BSNL के नेटवर्क से जुड़ना चाहते हैं, उन्हें सिर्फ 1 रुपये में कंपनी का 4G सिम मिलेगा. साथ ही सिम एक्टिव होते ही 30 दिन की वैलिडिटी भी मिलेगी. जिसमें यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 फ्री SMS और डेली 2GB डेटा का फायदा उठा सकते हैं. यानी की बस 1 रुपये में आपको कॉल्स से लेकर डेटा का फायदा मिल जाएगा.
कैसे उठाएं ऑफर का लाभ?
अपने नजदीकी BSNL कस्टमर सर्विस सेंटर जाएं.
आधार कार्ड देकर जरूरी KYC प्रोसेस पूरी करें.
इसके बाद ऑफर के तहत 1 रुपये का चार्ज आपको देना होगा और आपको BSNL का नया 4G सिम मिल जाएगा.
जिसके बाद सिम एक्टिव होते ही आपको 30 दिन की वैलिडिटी अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और फ्री मैसेजिंग की सुविधा मिल जाएगी.
कब तक है ऑफर?
BSNL का ये दिवाली बोनांजा स्कीम 15 नवंबर तक चलने वाला है. यानी की आपके पास बस 10 दिन का ही समय है.
किन यूजर्स को मिलेगा इस ऑफर का फायदा?
बीएसएनएल के इस ऑफर का फायदा सिर्फ नए यूजर्स को ही मिलेगा, जो अब तक बीएसएनएल सर्विस से नहीं जुड़े हैं.
250 रुपये से भी कम में ये कंपनी दे रही 30 दिन की वैलिडिटी, साथ में 2GB डेली डेटा भी
BSNL भी चली JIO की राह, घटा दी कई प्लान्स की वैलिडिटी, यूजर्स को झटका

