प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी Jio के प्लान्स महंगे होने के बाद कई यूजर्स ने BSNL का रुख मोड़ लिया था. क्योंकि, देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL यूजर्स को सस्ते प्लान्स ऑफर करती है. लेकिन अब BSNL ने भी जियो की राह पकड़ ली है. दरअसल, BSNL ने अपने कुछ चुनिंदा प्रीपेड प्लान्स में बड़ा फेरबदल कर दिया है, जिससे अब ये प्लान्स यूजर्स को महंगे पड़ने वाले हैं. बता दें कि कंपनी ने प्लान्स की कीमतों को नहीं बढ़ाया है, बल्कि इनकी वैलिडिटी को ही कम कर दिया है. वहीं, एक प्लान में तो कंपनी ने 66GB डेटा ही कम कर दिया है. ऐसे में अगर आप भी BSNL यूजर हैं, तो फिर यहां जानिए की कंपनी ने किन-किन प्लान्स में कितने दिनों की वैलिडिटी और डेटा को घटा दिया है.
BSNL ने किन प्लान्स में बदलाव किया है?
BSNL ने अपने 8 प्लान्स में बदलाव कर दिया है. जिसमें 147 रुपये, 197 रुपये, 319 रुपये, 439 रुपये, 599 रुपये, 897 रुपये, 997 रुपये और 1499 रुपये वाले प्लान्स शामिल हैं.
किस प्लान में कितनी की गई वैलिडिटी और डेटा की कटौती?
147 रुपये वाले प्लान में कंपनी ने 10GB डेटा को घटा कर 5GB कर दिया है. यानी की 25 दिनों की वैलिडिटी के साथ अब यूजर्स को सिर्फ 5GB डेटा ही मिलेगा.
197 रुपये वाले प्लान में अब 48 दिन की ही वैलिडिटी मिलेगी. कंपनी ने इस प्लान में 6 दिन की वैलिडिटी कम कर दी है.
319 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को अब 60 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. पहले इस प्लान में 65 दिनों की वैलिडिटी यूजर्स को मिलती थी.
439 रुपये वाले प्लान में अब यूजर्स को 80 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. बता दें इस प्लान में पहले 90 दिनों की वैलिडिटी कंपनी यूजर्स को ऑफर करती थी. लेकिन अब यूजर्स को इस प्लान में 10 दिन की वैलिडिटी कम मिलेगी.
599 रुपये वाले प्लान में जहां पहले 84 दिन की वैलिडिटी मिलती थी, वहीं अब इस प्लान में यूजर्स को 70 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. यानी की इस प्लान में कंपनी ने 14 दिन घटा दिए हैं.
897 रुपये वाले प्लान में कंपनी ने वैलिडिटी के साथ-साथ डेटा की भी कटौती कर दी है. पहले इस प्लान में जहां 180 दिन की वैलिडिटी और 90GB डेटा का फायदा मिलता था, तो वहीं अब इस प्लान में यूजर्स को 165 दिनों की वैलिडिटी और सिर्फ 24GB डेटा ही मिलेगा. यानी की कंपनी ने 15 दिन की वैलिडिटी और पूरे 66GB की कटौती कर दी है.
997 रुपये वाले प्लान में पहले 160 दिनों की वैलिडिटी यूजर्स को मिलती थी. लेकिन अब यूजर्स को इस प्लान में सिर्फ 150 दिनों की ही वैलिडिटी मिलेगी. यानी कि कंपनी ने इस प्लान में 10 दिन घटा दिए हैं.
BSNL के लॉग टर्म वाले प्लान कि बात करें, तो 1499 रुपये वाले प्लान में पहले 336 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी. लेकिन अब इस प्लान में यूजर्स को 300 दिनों की ही वैलिडिटी मिलेगी. यानी कि कंपनी ने 36 दिन घटा दिए हैं.
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी BSNL के साइट पर दी गई जानकारी पर बेस्ड है. ऐसे में रिचार्ज करने से पहले सही से जानकारी जरूर ले लें. क्योंकि, हर सर्कल के अनुसार प्लान में बदलाव हो सकते हैं.
BSNL का धमाकेदार ऑफर! डेली 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग वाले इस प्लान पर मिल रहा डिस्काउंट
BSNL का सीनियर सिटीजन्स को बड़ा तोहफा! पेश किया सालभर चलने वाला ‘सम्मान प्लान’, मिलेंगे ढेरों फायदे

