BSNL Cheapest Recharge Plan: सस्ते में लंबी वैलिडिटी और ज्यादा डेटा किसे नहीं चाहिए? हर कोई ऐसे ही किसी प्लान की तलाश में रहता है, जिसमें ज्यादा दिनों की वैलिडिटी हो और साथ में डेटा का भी भरपूर फायदा मिले, लेकिन बजट में. ऐसे में सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL यूजर्स के इस डिमांड को पूरा कर रही है. BSNL के पोर्टफोलियो में कई सारे प्लान्स लिस्टेड हैं, जो सस्ते हैं और बेनिफिट्स से भरपूर भी. ऐसे में अगर आप भी बीएसएनएल यूजर हैं और बजट में लंबी वैलिडिटी वाला प्लान चाहते हैं, तो कंपनी का 50 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान आपके लिए अच्छा ऑप्शन है. 350 रुपये से कम में आपका नंबर 50 दिनों तक एक्टिव भी रहेगा और डेटा का फायदा भी हर दिन मिलेगा. आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में.
क्या है BSNL का 50 दिनों वाला प्लान?
BSNL के पोर्टफोलियो में 50 दिनों वाला प्लान लिस्टेड है. यह एक ऑल-राउंडर प्लान है. इस प्लान में यूजर्स को कंपनी 50 दिनों तक किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, हर दिन फ्री 100 SMS और डेली 2GB हाई-स्पीड डेटा का फायदा दे रही है. यानी 50 दिनों तक टोटल 100GB डेटा. वहीं, डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 80kbp हो जाएगी.
BSNL के 50 दिनों वाले प्लान की क्या है कीमत?
बीएसएनएल के 50 दिनों वाले प्लान की कीमत कि बात करें, तो कंपनी सिर्फ 347 रुपये में यूजर्स को ये प्लान ऑफर कर रही है. जिसमें 50 दिन की वैलिडिटी के साथ-साथ कॉलिंग से लेकर डेली मैसेजिंग और डेली 2GB डेटा का फायदा मिल रहा है. वहीं, डेली खर्च के हिसाब से देखा जाए तो यूजर्स को इस प्लान के बेनिफिट्स के लिए हर दिन लगभग 7 रुपये के करीब खर्च पड़ेगा.
किसके लिए बेस्ट है बीएसएनएल का ये प्लान?
बीएसएनएल का ये 50 दिनों वाला प्लान उन यूजर्स के लिए बेस्ट है, जिन्हें सस्ते में लंबी वैलिडिटी चाहिए और डेली डेटा भी. ऐसे में वे इस प्लान को ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें: BSNL नए यूजर्स को दे रहा ₹1 में 4G सिम, 30 दिनों तक डेली 2GB डेटा, जल्दी करें ऑफर होने वाला है खत्म
यह भी पढ़ें: 250 रुपये से भी कम में ये कंपनी दे रही 30 दिन की वैलिडिटी, साथ में 2GB डेली डेटा भी

