BSNL Annual Recharge Plan: सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने देश भर में 4G सर्विस के साथ-साथ VoLTE सर्विस की भी शुरुआत कर दी है. जिससे अब BSNL यूजर्स न सिर्फ 4G नेटवर्क का लाभ मिलेगा बल्कि यूजर्स को बिना कॉल ड्रॉप के बढ़िया कॉलिंग एक्सपीरियंस मिलेगी. इसके अलावा कंपनी पहले से ही यूजर्स को सस्ते में कई रिचार्ज प्लान्स ऑफर कर रही है, जिसकी कीमत प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों से काफी कम है. ऐसे में BSNL अपने यूजर्स को सस्ते में लॉन्ग टर्म वैलिडिटी वाला प्लान भी ऑफर कर रहा है. इस प्लान में यूजर्स 84 दिन या 90 दिनों की वैलिडिटी नहीं मिल रही है बल्कि कंपनी यूजर्स को 330 दिनों की वैलिडिटी दे रहा है. यानी कि एक बार रिचार्ज करने के बाद यूजर्स को पूरे साल टेंशन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी. साथ ही इस प्लान में यूजर्स को डेटा का भी फायदा कंपनी दे रही है. ऐसे में अगर आप भी BSNL यूजर हैं, तो फिर ये प्लान आपके लिए परफेक्ट रहेगा. जानिए इस प्लान के बारे में डिटेल्स में.
BSNL का 330 दिनों वाला प्लान | BSNL 330 days Validity Plan
प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के एनुअल प्लान्स महंगे हैं, वहीं BSNL सस्ते में ही यूजर्स को एनुअल प्लान ऑफर कर रहा है. BSNL अपने यूजर्स को 330 दिनों की वैलिडिटी ऑफर कर रहा है. जिसमें यूजर्स को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री SMS की सुविधा तो मिलेगी ही, लेकिन साथ में यूजर्स को रोजाना 1.5GB डेटा भी मिलेगा. जी हां, कॉलिंग और मैसेजिंग के अलावा यूजर्स को कंपनी डेली डेटा का लाभ भी दे रही है. इस प्लान की कीमत कि बात करें तो, BSNL का यह प्लान 1,999 रुपये का है. जिसमें कंपनी कॉलिंग से लेकर डेटा का फायदा दे रही है. इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को BiTV ऐप का बेसिक सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.

मिल रहा 2% डिस्काउंट
सबसे खास बात तो यह है कि BSNL 1999 रुपये के प्लान पर यूजर्स को 2% तक का डिस्काउंट दे रहा है. जिससे यूजर्स इस प्लान को करीब 1960 रुपये में रिचार्ज कर सकेंगे. हालांकि, ये ऑफर सिर्फ 15 अक्टूबर तक ही वैलिड है. ऐसे में अगर आप इस डिस्काउंट का फायदा उठाना चाहते हैं, तो फिर जल्दी करिए. आप इस प्लान को BSNL के ऑफिशियल साइट या Self Care App से रिचार्ज कर सकते हैं.
किसके लिए है बेस्ट?
BSNL का ये प्लान उन यूजर्स के लिए परफेक्ट है, जिन्हें लंबी वैलिडिटी चाहिए और साथ में डेटा भी. ऐसे यूजर्स इस प्लान को ले सकते हैं. सस्ते में पूरे साल की वैलिडिटी एक अच्छा ऑफर है.
BSNL का धमाका: सस्ते में 180 दिनों तक होगी अनलिमिटेड बातें, साथ में मिलेगा 90GB डेटा भी

