भारतीय टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई ने अगस्त 2025 की कंज्यूमर मार्केट शेयर (CMS) रिपोर्ट जारी की है, जिसमें बिहार-झारखंड सर्किल में रिलायंस जियो ने सबसे ज्यादा नये मोबाइल ग्राहक जोड़कर बाजी मार ली है. जियो ने अकेले 2.99 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को अपनी सेवा से जोड़ा.
जुलाई 2025 में जियो के पास 4.24 करोड़ ग्राहक थे, जो अगस्त में बढ़कर 4.27 करोड़ हो गए. यह वृद्धि पूरे सर्किल की कुल बढ़त का 95% से अधिक है.
एयरटेल और बीएसएनएल को भी मिली बढ़त
रिपोर्ट के अनुसार, भारती एयरटेल ने अगस्त में 41,869 नये ग्राहक जोड़े. जुलाई में एयरटेल के पास 4.08 करोड़ ग्राहक थे, जो अगस्त में बढ़कर 4.08 करोड़ 49 हजार हो गए.
वहीं, सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बीएसएनएल ने भी 22,161 नये उपभोक्ताओं को जोड़ा. जुलाई में बीएसएनएल के पास 56.48 लाख ग्राहक थे, जो अगस्त में बढ़कर 56.70 लाख हो गए.
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
वोडा-आइडिया को लगा तगड़ा झटका
वोडा-आइडिया को अगस्त महीने में 54,282 मौजूदा ग्राहकों को खोना पड़ा. जुलाई में इसके पास 79.49 लाख ग्राहक थे, जो घटकर 78.95 लाख रह गए.
बिहार सर्किल की टेली डेंसिटी देश में सबसे कम
CMS रिपोर्ट के अनुसार, बिहार-झारखंड सर्किल में कुल 3.08 लाख नये उपभोक्ता मोबाइल सेवा से जुड़े हैं. इसके बावजूद, बिहार की टेली डेंसिटी 57.67% पर है, जो देशभर में सबसे कम मानी जा रही है.
बिना रिचार्ज करवाए कितने दिनों बाद बंद हो जाता है SIM Card? जानिए क्या कहता है TRAI का नियम
Mukesh Ambani का प्लान कर गया काम! दाम बढ़ने के बाद भी किंग बना Jio, BSNL का हाल बेहाल

