21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mukesh Ambani का प्लान कर गया काम! दाम बढ़ने के बाद भी किंग बना Jio, BSNL का हाल बेहाल

रिचार्ज प्लान बढ़ने के बाद भी Reliance Jio के यूजर्स में बढ़ोत्तरी हो रही है. ट्राई रिपोर्ट के अनुसार, जून महीने में जियो ने 2 लाख से ज्यादा नए ग्राहक जोड़े हैं. वहीं, इस रेस में एयरटेल और वोडाफोन आइडिया भी आगे हैं. हालांकि, बीएसएनएल के ग्राहक कम होते जा रहे हैं.

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने जून 2025 का कंज्यूमर मार्केट शेयर का आंकड़ा जारी कर दिया है. रिपोर्ट के अनुसार, Reliance Jio एक बार फिर नए ग्राहकों को जोड़ने के मामले में लगातार टॉप पर बना हुआ है. वहीं, Airtel समेत Vodafone idea को भी नए ग्राहक जोड़ने के मामले में बढ़त मिली है. लेकिन सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL को एकबार फिर अपने मौजूदा ग्राहकों को खोना पड़ा है.

यह भी पढ़ें: Jio का ₹189 वाला प्लान नहीं मिल रहा UPI Apps पर? तो यहां से करें झटपट रिचार्ज

Jio ने जोड़े 2 लाख से ज्यादा नए ग्राहक

जून 2025 में बिहार टेलीकॉम सर्किल में रिलायंस जियो ने 02.48 लाख से ज्यादा नए ग्राहकों को जोड़ा है. मई 2025 में जियो के पास 04 करोड़ 24 लाख 34 हजार 492 ग्राहक थे, जो जून में बढ़कर 04 करोड़ 26 लाख 82 हजार 509 हो गए हैं. यह बढ़त जून महीने में इंडस्ट्री की कुल बढ़त से भी ज्यादा है.

Airtel को भी मिले नए ग्राहक

ट्राई रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार-झारखंड में बीते जून महीने में एयरटेल को भी 2 हजार 756 नए ग्राहक मिले हैं. मई 2025 में एयरटेल के पास 04 करोड़ 09 लाख 88 हजार 647 ग्राहक थे, जो जून में बढ़कर 04 करोड़ 09 लाख 91 हजार 403 हो गए हैं.

Vi के ग्राहकों की हुई बढ़त

ट्राई रिपोर्ट के अनुसार, बिहार टेलीकॉम सर्किल में वोडा-आइडिया को भी बीते जून महीने में 27 हजार 493 नए ग्राहकों की बढ़त मिली है. मई 2025 में वोडा-आइडिया के पास 78 लाख 30 हजार 567 ग्राहक थे जो जून में बढ़कर 78 लाख 58 हजार 60 हो गए हैं.

BSNL का हाल बेहाल

जून 2025 की ट्राई रिपोर्ट बताती है कि सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL को एक बार फिर झटका लगा है. BSNL ने बिहार सर्किल में 38 हजार 907 मौजूदा ग्राहकों को खोया है. मई 2025 में बीएसएनएल के पास 57 लाख 24 हजार 768 ग्राहक थे, जो अब जून में घटकर 56 लाख 85 हजार 861 रह गए हैं.

2,39,359 नए यूजर्स जुड़ें

जून की CMS रिपोर्ट बताती है कि बिहार टेलीकॉम सर्किल के दो प्रदेशों बिहार-झारखंड में 02 लाख 39 हजार 359 नए उपभोक्ता मोबाइल सेवा से जुड़ें हैं. इस सकल बढ़त के साथ ही बिहार सर्किल की टेली डेंसिटी 57.72 फीसदी पर पहुंची है, जो देशभर में सबसे कम है. हालांकि, TRAI रिपोर्ट में जारी 5G FWA के आंकड़े बताते हैं कि इस सेगमेंट में रिलायंस जियो का 90 फीसदी से ज्यादा मार्केट शेयर है. जाहिर है कि मोबाइल टेली डेंसिटी में पिछड़ने के बावजूद बिहार झारखंड 5G फिक्स वायरलेश एक्सेस सेगमेंट में दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, गुजरात, पंजाब, हरियाणा राजस्थान, मध्यप्रदेश, कर्नाटक समेत कई दूसरे टेलीकॉम सर्किल से आगे है.

यह भी पढ़ें: Jio के 90 दिन वाले प्लान की आंधी में उड़े Airtel-Vi, सस्ते दाम में मिल रहा अनलिमिटेड कॉलिंग और एक्स्ट्रा डेटा

यह भी पढ़ें: Jio के 200 रुपये से भी कम वाले प्लान ने मचाया हड़कंप, फायदे देख BSNL-Vi भी रह गए भौचक्के

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel