22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

AI से लैस एयरटेल की साइबर सुरक्षा पहल, स्पैम कॉल और धोखाधड़ी पर लगाम, जानिए कैसे

Bharti Airtel Fraud Detection Solution: एयरटेल की AI-संचालित धोखाधड़ी रोधक तकनीक ने साइबर अपराधों में भारी कमी लाई है. जानिए कैसे कंपनी ने डिजिटल सुरक्षा को नई ऊंचाई दी

भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने साइबर अपराधों के खिलाफ अपनी धोखाधड़ी-रोधी पहल (fraud detection solution) के दम पर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. कंपनी ने दावा किया है कि उसके नेटवर्क पर वित्तीय नुकसान में 68.7 प्रतिशत की कमी आई है, जबकि कुल साइबर अपराधों की घटनाएं 14.3 प्रतिशत तक घट गई हैं. यह सफलता गृह मंत्रालय के भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4सी) द्वारा जारी आंकड़ों से प्रमाणित हुई है.

एयरटेल की पहल से साइबर अपराधों में आई गिरावट

भारती एयरटेल ने सितंबर 2024 में अपने AI-संचालित स्पैम और धोखाधड़ी पहचान समाधान की शुरुआत की थी. इसके बाद जून 2025 तक के आंकड़ों में स्पष्ट रूप से दिखा कि कंपनी की तकनीकी पहल ने साइबर अपराधों पर लगाम लगाने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई है.

  • वित्तीय नुकसान में 68.7% की गिरावट
  • कुल साइबर अपराधों में 14.3% की कमी.
Whatsapp Image 2025 09 16 At 18.29.00 75D9C533
एयरटेल का साइबर सुरक्षा में बड़ा कदम: 68. 7% तक घटा वित्तीय नुकसान / airtel graphics

एआई तकनीक से स्पैम कॉल और फर्जी लिंक पर कसा शिकंजा

कंपनी के वाइस चेयरमैन और एमडी गोपाल विट्टल ने बताया कि एयरटेल के AI-संचालित नेटवर्क ने पिछले एक साल में:

  • 48.3 अरब से अधिक स्पैम कॉल की पहचान की
  • 3.2 लाख से अधिक फर्जी और धोखाधड़ी वाले लिंक को ब्लॉक किया.

उन्होंने इसे एक बड़ी लड़ाई में पहला कदम बताया और कहा कि एयरटेल इस क्षेत्र में लगातार नवाचार और निवेश करता रहेगा.

I4C के आंकड़ों से मिली पुष्टि

गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले I4सी ने एयरटेल की पहल की पुष्टि करते हुए बताया कि कंपनी के नेटवर्क पर साइबर अपराधों की घटनाएं और वित्तीय नुकसान दोनों में उल्लेखनीय गिरावट आई है. यह पहल डिजिटल सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में एक प्रेरणादायक उदाहरण बन गई है.

डिजिटल स्पैम और घोटालों से मुक्त नेटवर्क का लक्ष्य

एयरटेल का उद्देश्य है कि उसका नेटवर्क पूरी तरह से डिजिटल स्पैम, फिशिंग, और अन्य साइबर घोटालों से मुक्त हो. इसके लिए कंपनी लगातार तकनीकी समाधान विकसित कर रही है और अन्य टेलीकॉम कंपनियों को भी इस दिशा में सहयोग के लिए आमंत्रित कर रही है.

Airtel का बड़ा धमाका, अब हर दिन मिलेगा 4GB DATA, साथ में FREE ऐप्पल म्यूजिक और 30GB स्टोरेज का फायदा

28 दिन के लिए 349 या 84 दिनों के लिए 859 रुपये Airtel का कौन सा प्लान है फायदेमंद?

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel