हाल ही में Apple ने अपना नया iPhone 17 सीरीज लॉन्च किया है. इस सीरीज के साथ कंपनी ने अब तक का सबसे पतला फोन iPhone Air पेश किया है. लॉन्च इवेंट में कंपनी ने दावा किया था कि ये फोन पतला होने के बावजूद सबसे ज्यादा ड्यूरेबल (मजबूत) भी है. अब सवाल ये था कि क्या वाकई ये पतला iPhone उतना मजूबत है जितना कंपनी ने बताया था? इस चीज का पता लगाने के लिए पॉपुलर YouTuber JerryRigEverything ने अपने तरीके से इस फोन को टेस्ट किया. वो ऐसे ही टफ टेस्ट करने के लिए जाने जाते हैं. अब देखते हैं कि बेंड टेस्ट में ये नया iPhone Air कितना कितना प्रेशर झेल पाया.
iPhone Air के कुछ मेन फीचर्स
iPhone Air को सबसे पतला आईफोन बताया गया है. इसकी मोटाई सिर्फ 5.6mm है और इसमें 6.5-इंच की OLED डिस्प्ले दी गयी है. साथ ही इसमें Corning Ceramic Shield 2 प्रोटेक्शन भी है, जिसे पिछले वर्जन से तीन गुना ज्यादा स्क्रैच-रेजिस्टेंट बताया गया है.
कितना स्क्रैच प्रूफ है iPhone Air?
ड्यूरेबिलिटी टेस्ट के समय यूट्यूबर ने सबसे पहले इसके स्क्रीन पर स्क्रैच किया, इसके बाद उसने बटन, फ्रंट कैमरा सेंसर और नीचे वाले स्पीकर ग्रिल को स्क्रैच करने की कोशिश की जो की नहीं हुआ. हां, टाइटेनियम फ्रेम पर थोड़े बहुत खरोच जरूर आए लेकिन कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि इस फोन पर आसानी से स्क्रैच तो नहीं आते.
बेंड करने लिए कितनी ताकत लगानी होगी?
फोन को बेंड करने के लिए यूट्यूबर ने सबसे पहले अपने हाथों से कोशिश की, लेकिन हुआ नहीं. यानी इतना तो साफ होगा की हाथों से iPhone Air आसानी से बेंड नहीं होने वाला. अगर आपको याद हो तो 2014 में आए iPhone 6 और iPhone 6 Plus, जो पतले डिजाइन की वजह से जेब में ही टेढ़े हो जाते थे. लेकिन इस बार iPhone Air में ऐसा बिल्कुल नहीं देखने को मिलेगा. हाथ से न मुड़ने पर यूट्यूबर ने फोन को मशीन से बेंड करने की कोशिश की. फोन को पूरी तरह से बेंड यानी स्क्रीन टूटने तक मशीन से लगभग 216 पाउंड यानी 98kg का दबाव लगाना पड़ा.
यह भी पढ़ें: Viral Video: iPhone 12 को बना डाला iPhone 17 Pro Max, दुकानदार का ये जुगाड़ देख पकड़ लेंगे माथा
यह भी पढ़ें: iPhone 17 Pro को टक्कर देते हैं ये 5 पावरफुल Android फोन, कैमरा-परफॉर्मेंस सब टकाटक

