13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

149 रुपये में Apple आपको घर बैठे बना देगा फिट! आ गया डिजिटल फिटनेस गुरु Fitness+

Apple Fitness+ भारत में 149 रुपये में रोलआउट हुआ. जानें कीमत, फीचर्स, फ्री ट्रायल, फैमिली शेयरिंग और वर्कआउट कैटेगरी की पूरी जानकारी

Apple ने आखिरकार भारतीय यूजर्स के लिए अपनी बहुप्रतीक्षित फिटनेस और वेलनेस सर्विस Apple Fitness+ शुरू कर दी है. कंपनी का दावा है कि यह प्लैटफॉर्म लोगों को स्मार्ट, आसान और गाइडेड तरीके से फिट रहने में मदद करेगा. वर्कआउट ट्रैकिंग से लेकर मोटिवेशनल म्यूजिक और रिवॉर्ड सिस्टम तक यह सर्विस घर को ही आपका पर्सनल जिम बना देती है.

भारत में Apple Fitness+ की कीमत: जेब पर कितना पड़ेगा?

Apple Fitness+ पूरी तरह सब्सक्रिप्शन मॉडल पर आधारित है. भारतीय यूजर्स इसे 149 रुपये प्रति माह में ले सकते हैं. सालाना प्लान की कीमत 999 रुपये रखी गई है, जो मंथली पेमेंट की तुलना में काफी सस्ता पड़ताहै. अगर कोई यूजर महीने-दर-महीने भुगतान करता है, तो साल भर में कुल 1788 रुपये खर्च होंगे.

फैमिली शेयरिंग: एक प्लान से पूरी फैमिली फिट

Apple ने इस सर्विस को फैमिली-फ्रेंडली बनाया है. एक सब्सक्रिप्शन को Family Sharing के जरिये 5 अन्य सदस्यों के साथ शेयर किया जा सकता है. यानी एक ही प्लान में पूरा परिवार अपने-अपने डिवाइस पर वर्कआउट कर सकता है.

नये यूजर्स के लिए फ्री ट्रायल

Apple Fitness+ को AppleOne में शामिल नहीं किया गया है, इसलिए इसे अलग से खरीदना होगा. हालांकि नये Apple यूजर्स को कंपनी 1 महीने का फ्री ट्रायल दे रही है. अगर कोई ग्राहक नया Apple Watch, iPhone, iPad, Air Pods Pro 2, Powerbeats Pro 3 या AppleTV खरीदता है, तो उसे 3 महीने का फ्री ऐक्सेस मिलेगा, बस डिवाइस का OS लेटेस्ट होना चाहिए.

पर्सनल वर्कआउट प्लान और म्यूजिक इंटीग्रेशन

यूजर्स अपनी फिटनेस जरूरतों के हिसाब से पर्सनल एक्सरसाइज प्लान बना सकते हैं. चाहें तो रेडीमेड वर्कआउट रूटीन भी चुन सकते हैं. Apple Music इंटीग्रेशन की वजह से वर्कआउट के दौरान Hip Hop, R&B और अन्य एनर्जेटिक ट्रैक्स का मजा भी मिलेगा, जिससे एक्सरसाइज और भी मजेदार हो जाती है.

12 कैटेगरी के वर्कआउट और 12 थीम्स

Apple Fitness+ में कुल 12 तरह की फिटनेस एक्टिविटीज शामिल हैं- जैसे स्ट्रेंथ ट्रेनिंग, योगा, मेडिटेशन, किकबॉक्सिंग, साइकलिंग आदि. वर्कआउट सेशन 5 मिनट से 45 मिनट तक के होते हैं. साथ ही Calm, Sleep और Sound जैसी 12 थीम्स भी दी गई हैं, जो मानसिक स्वास्थ्य पर भी फोकस करती हैं.

Apple Fitness+ : FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

Q1. Apple Fitness+ की भारत में कीमत क्या है?

मंथली प्लान 149 रुपये और सालाना प्लान 999 रुपये का है.

Q2. क्या Apple Fitness+ को फैमिली के साथ शेयर किया जा सकता है?

हां, एक सब्सक्रिप्शन को 5 फैमिली मेंबर्स के साथ शेयर किया जा सकता है.

Q3. क्या Apple Fitness+ का फ्री ट्रायल मिलता है?

हां, नये यूजर्स को 1 महीने का फ्री ट्रायल मिलता है. नये Apple डिवाइस खरीदने पर 3 महीने का ट्रायल मिलता है.

Q4. क्या Apple Fitness+ AppleOne का हिस्सा है?

नहीं, इसे अलग से सब्सक्राइब करना होगा.

Q5. Apple Fitness+ में कौन-कौन से वर्कआउट मिलते हैं?

योगा, स्ट्रेंथ, मेडिटेशन, किकबॉक्सिंग, साइकलिंग सहित कुल 12 कैटेगरी उपलब्ध हैं.

Apple का MacBook Air 2025 हुआ 12 हजार रुपये सस्ता, देखें कहां और कैसे मिलेगी ये डील

Apple Product Verification: आपका नया iPhone, iPad, AirPods और Watch कहीं नकली तो नहीं? ऐसे लगाएं पता

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel