iOS 26: Apple ने कल रात अपने बहुप्रतीक्षित वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) 2025 की मेजबानी की. इस इवेंट में एप्पल ने आखिरकार अपने नए सॉफ्टवेयर वर्जन iOS 26 की घोसणा की. VisionOS से प्रेरित, यह अपडेट एक नया डिजाइन और कुछ कमाल के फीचर्स के साथ आया है. एप्पल ने इस बार अपने इवेंट में iOS 26 समेत iPadOS 26, WatchOS 26, MacOS 26, tvOS 26 और VisionOS 26 को लॉन्च किया है.
एक बड़े बदलाव में, Apple अब iOS अपडेट को आने वाले साल की नंबरिंग पर रख रहा है. इसलिए, iOS 19 के बजाय हमें 2025 में सीधे iOS 26 देखने को मिला है. हालांकि Apple का यह लेटेस्ट सॉफ्टवेयर वर्जन सभी iPhones या अन्य ऐपल प्रोडक्ट्स को नहीं मिलेगा.
ऐसे में अगर आप भी iPhone यूजर है तो यह जान लेना जरूरी है कि आपके iPhone या अन्य Apple प्रोडक्ट्स को लेटेस्ट ओएस अपडेट मिलेगा या नहीं. आइए विस्तार से जानते हैं किन iPhone को लेटेस्ट ओएस का अपडेट मिलेगा और किन्हें नहीं और साथ ही जानेंगे इसका बीटा वर्जन कैसे आप इनस्टॉल कर सकते हैं.
किन iPhone मॉडल्स को मिलेगा iOS 26 अपडेट?
- iPhone 16 सीरीज
- iPhone 15 सीरीज
- iPhone 14 सीरीज
- iPhone 13 सीरीज
- iPhone 12 सीरीज
- iPhone 11 सीरीज
- iPhone SE 2
- iPhone SE 3
यह भी पढ़ें: WWDC 2025: Apple ने iOS 26, macOS Tahoe और Apple Intelligence का किया ऐलान
किन iPhone मॉडल्स को नहीं मिलेगा iOS 26 अपडेट?
Apple का नया iOS 26 अपडेट iPhone XS, iPhone XS Max और iPhone XR मॉडल्स को नहीं मिलेगा. इतना ही नहीं समय के साथ-साथ कुछ जरूरी ऐप्स भी इन डिवाइसेज पर काम करना बंद कर देंगी. हालांकि, इसमें अभी काफी समय लगेगा. अगर आप इन iPhones का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं है. लेकिन भविष्य में आपको नया फोन लेने की जरूरत पड़ सकती है.
iOS 26 Beta कैसे इंस्टॉल करें?
आपको बता दें कि इस नए ओएस का स्टेबल वर्जन सितंबर में नए iPhone के लॉन्च के बाद जारी किया जायेगा. तब तक अगर आप चाहें, तो अपने फोन पर iOS 26 का बीटा वर्जन डाउनलोड कर सकते हैं
बीटा इंस्टॉल करने के लिए ये प्रोसेस अपनाएं:
- Apple Developer वेबसाइट पर जाएं और अपने Apple ID से लॉग इन करें.
- एक बार रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाए तो अपने iPhone में जाएं.
- आखिर में Settings > General > Software Update > Beta Updates > iOS 26 Developer Beta चुनें.
ध्यान रखें कि बीटा वर्जन में कई बग्स हो सकते हैं, इसलिए अपडेट से पहले अपने फोन का बैकअप जरूर लें. यह भी चेक करें कि डिवाइस में पर्याप्त बैटरी हो और वह WiFi नेटवर्क से जुड़ा हो.
यह भी पढ़ें: iPhone 16 बना सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन, टॉप 10 में Apple और Samsung के अलावा यह ब्रांड भी शामिल
यह भी पढ़ें: iOS 18.5 अपडेट: जानिए नए फीचर्स, सपोर्टेड iPhones की लिस्ट और डाउनलोड करने का तरीका