12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

67 ट्रेंड में Google भी उतरा, लेकर आया स्क्रीन शेक फीचर, आपने ट्राय किया क्या?

67 Google Trend: गूगल पर '67' लिखते ही स्क्रीन पर जो होता है, वो किसी मैजिक से कम नहीं. आप भी ट्राई करें और खुद देखें ये अनोखा नजारा. जानें ट्रेंड का मतलब और मजेदार कहानी

Google 67 Trend: गूगल सर्च बॉक्स में ’67’ डालते ही गूगल कुछ ऐसा दिखाता है कि यकीन करना मुश्किल हो जाए. हमने टेस्ट कर लिया है, अब आप भी करके देखें और मजेदार सरप्राइज का मजा उठाएं. जी हां, गूगल ने एक बार फिर इंटरनेट ट्रेंड को अपने अंदाज में पेश किया है. अब जब भी आप सर्च बार में 67 या 6-7 लिखेंगे, पूरा रिजल्ट पेज झूम उठेगा. यह मजेदार ईस्टर एग सीधे तौर पर उस वायरल मीम से जुड़ा है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है.

6-7 मीम की शुरुआत कहां से हुई

इस अजीबोगरीब ट्रेंड की जड़ें 2024 में रिलीज हुए फिलाडेल्फिया रैपर स्क्रिला के गाने Doot Doot (6 7) से जुड़ी हैं. गाने की लाइनें बेतुकी थीं, लेकिन यही इसकी ताकत बनी. इसके बाद NBA स्टार ला मेलो बॉल, जिनकी हाइट 6 फीट 7 इंच है, इस मीम से जुड़ गए और देखते ही देखते यह इंटरनेट का नया नारा बन गया.

सोशल मीडिया पर 67 का जलवा

टिकटॉक से लेकर इंस्टाग्राम और X तक, हर जगह लोग 6-7 बोलते हुए वीडियो बना रहे हैं. बास्केटबॉल मैचों में जब किसी टीम का स्कोर 67 होता है तो दर्शक इस मीम को चिल्लाते हैं. यही वजह है कि यह अब सिर्फ एक मजाक नहीं बल्कि पॉप कल्चर का हिस्सा बन चुका है.

डिक्शनरी ने भी माना ट्रेंड

Dictionary.com ने 6-7 को साल का एक्सप्रेशन घोषित किया. Gen Alpha इसे एक इनसाइड जोक की तरह इस्तेमाल करती है, जबकि बड़े यूजर्स इसे इंटरनेट स्लैंग की तेजी से बदलती दुनिया का सबूत मानते हैं. इसे ब्रेनरॉट स्लैंग कहा गया है, यानी ऐसा शब्द जो सिर्फ मजे और उलझन के लिए जिया जाता है.

6-7 मीम का असली मतलब

इसका कोई तय अर्थ नहीं है. कभी इसे सो-सा यानी औसत भाव में लिया जाता है, तो कभी सिर्फ लोगों को चौंकाने और हंसाने के लिए. यही इसकी खूबसूरती है- एक बेतुका लेकिन ऊर्जा से भरा इशारा, जो लोगों को जोड़ताहै.

गूगल स्क्रीनडांस: ऐसे करें ट्राई

अगर आप भी इस वायरल मजे का हिस्सा बनना चाहते हैं तो बस गूगल खोलें, 67 टाइप करें और देखें कैसे आपका स्क्रीन हिलने लगता है. यह फीचर डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों पर काम करता है और इंटरनेट यूजर्स के लिए एक नया खेल बन गया है.

यह भी पढ़ें: IPL से लेकर AI तक : गूगल ने खोला 2025 का सर्च रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: Google ने पेश किया CC, AI एजेंट अब ईमेल और डेली टास्क संभालेगा

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel