2025 की पहली तिमाही के लिए स्मार्टफोन बाजार की बिक्री के आंकड़े सामने आ चुके हैं. एक बार फिर Apple ने साबित कर दिया है कि प्रीमियम सेगमेंट में उसका दबदबा कायम है. Counterpoint Research की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 16 सीरीज सबसे ज्यादा बिकने वाली स्मार्टफोन सीरीज बन गई है.
iPhone 16 सीरीज ने टॉप तीन स्थानों पर कब्जा जमाया है, जबकि टॉप 10 की सूची में कुल पांच iPhone मॉडल शामिल हैं. हैरानी की बात यह है कि इस सूची में एक बजट सेगमेंट का Xiaomi स्मार्टफोन भी शामिल है. आइए देखते हैं पिछली तिमाही में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोनों की पूरी लिस्ट.
iPhone 16 सीरीज का है दबदबा
Counterpoint Research की रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 की शुरुआत में iPhone 16 सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बन गया है. टॉप 10 स्मार्टफोन्स की लिस्ट में iPhone 16 Pro के साथ-साथ पुराना iPhone 15 और Samsung का नया फ्लैगशिप Galaxy S25 भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: 40 हजार में बिक रहा है iPhone 13, क्या 2025 में यह खरीदने लायक है?
ये हैं टॉप 10 बेस्ट-सेलिंग स्मार्टफोन्स (Q1 2025)
iPhone 16
iPhone 16 Pro Max
iPhone 16 Pro
iPhone 15
Galaxy A16 5G
Galaxy A06
Galaxy S25 Ultra
Redmi 14C 4G
Galaxy A55 5G
iPhone 16 Plus
Apple प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में नंबर1 बना हुआ है. iPhone 16, iPhone 16 Plus और दोनों iPhone 16 Pro मॉडल्स ने टॉप 10 की सूची में अपनी जगह पक्की की है. एक रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 16 ने जापान, मिडिल ईस्ट और अफ्रीका जैसे बाजारों में Apple की रणनीतिक प्राइसिंग के चलते शानदार प्रदर्शन किया.
हालांकि iPhone 16 Pro को चीन में Huawei से कुछ हद तक प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बावजूद इस मॉडल की मजबूत डिमांड ने Apple की बिक्री को बढ़ावा दिया. कमाल की बात यह है कि मार्च 2025 में लॉन्च हुए iPhone 16e ने केवल एक महीने के भीतर ही छठा स्थान हासिल कर लिया.
Samsung का भी रहा जलवा
Samsung के कई स्मार्टफोन भी इस सूची में शामिल हुए हैं. कंपनी का फ्लैगशिप Galaxy S25 Ultra सातवें स्थान पर है, जबकि उससे ऊपर मिड-रेंज सेगमेंट का Galaxy A16 5G और बजट कैटेगरी का Galaxy A06 मौजूद है. वहीं, Redmi 14C 4G ने Apple और Samsung जैसी बड़ी कंपनियों को टक्कर दी है और उभरते बाजारों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. Xiaomi जहां प्रीमियम कैटेगरी में कदम रखने की कोशिश कर रहा है, वहीं आंकड़े बताते हैं कि उसके बजट रेंज के फोन ही सबसे ज्यादा लोकप्रिय हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें: 13 हजार रुपये सस्ता मिल रहा iPhone 16 Plus, ऑफर जानकर दिल खुश हो जाएगा
यह भी पढ़ें: iOS 18.5 अपडेट: जानिए नए फीचर्स, सपोर्टेड iPhones की लिस्ट और डाउनलोड करने का तरीका