24.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

WWDC 2025: Apple ने iOS 26, macOS Tahoe और Apple Intelligence का किया ऐलान

Apple ने WWDC 2025 में iOS 26, macOS Tahoe और Apple Intelligence पेश किया. नये डिजाइन, AI-आधारित फीचर्स, स्मार्ट नोटिफिकेशन और प्राइवेसी अपडेट्स के साथ ये अपग्रेड iPhone और Mac यूजर्स के अनुभव को और बेहतर बनाएंगे. जानिए इन नये सिस्टम्स की पूरी जानकारी और फीचर्स.

Apple ने अपने वार्षिक Worldwide Developers Conference (WWDC) 2025 में कई बड़े अपडेट्स की घोषणा की है. इस साल का इवेंट iOS 26, macOS Tahoe, iPadOS 26, watchOS 26 और Apple Intelligence पर केंद्रित रहा.

iOS 26: नया डिजाइन और स्मार्ट फीचर्स

Apple ने iOS 26 में LiquidGlassUI पेश किया, जो एक ट्रांसलूसेंट और डायनामिक डिजाइन ऑफर करता है.

रीयल-टाइम ट्रांसलेशन – अब iPhone में लाइव भाषा अनुवाद संभव होगा.

स्मार्ट iMessage – नये स्टेज मैनेजर और कस्टम बैकग्राउंड के साथ ग्रुप चैट्स को बेहतर बनाया गया है.

Genmoji – AI द्वारा बनाये गए इमोजी, जो यूजर की भावनाओं के अनुसार बदल सकते हैं.

macOS Tahoe: नया लुक और AI इंटीग्रेशन

Apple ने macOS Tahoe को iPhone से बेहतर इंटीग्रेशन के साथ पेश किया है.

नया UI – Liquid Glass डिज़ाइन के साथ अधिक ट्रांसपेरेंट और स्मूथ इंटरफेस.

Apple Intelligence – ऑन-डिवाइस AI फीचर्स, जैसे स्मार्ट नोट्स और कॉल समरी.

Spotlight अपग्रेड – अब 100+ नये एक्शन सीधे सर्च इंटरफेस से किये जा सकते हैं.

Apple Intelligence: ऑन-डिवाइस AI का नया युग

Apple ने Apple Intelligence नामक नये AI सिस्टम की घोषणा की, जो पूरी तरह से ऑन-डिवाइस काम करेगा.

स्मार्ट राइटिंग – ईमेल और मैसेजेस को ऑटो-संशोधित करने की क्षमता.

कॉल समरी – फोन कॉल्स के दौरान AI द्वारा मुख्य बिंदुओं को संक्षेप में प्रस्तुत किया जाएगा.

इमेज एडिटिंग – AI द्वारा बैकग्राउंड रिमूवल और ऑटो-एन्हांसमेंट.

अन्य बड़े अपडेट्स

iPadOS 26 – Live Activities और विंडो मैनेजमेंट के साथ मल्टी टास्किंग को बेहतर बनाया गया.

watchOS 26 – Vitals और Training Load जैसे नये हेल्थ फीचर्स.

visionOS 26 – स्पेशियल विजेट्स और हाइपर-रियल पर्सोना अवतार.

यह भी पढ़ें: iPhone 16 बना सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन, टॉप 10 में Apple और Samsung के अलावा यह ब्रांड भी शामिल

यह भी पढ़ें: iOS 18.5 अपडेट: जानिए नए फीचर्स, सपोर्टेड iPhones की लिस्ट और डाउनलोड करने का तरीका

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
Senior Journalist, tech enthusiast, having over 10 years of rich experience in print and digital journalism with a good eye for writing across various domains.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

‘Metro In Dino’

आपको ‘Metro In Dino’ फिल्म कैसी लगी ?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel