9.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Airtel Recharge Plans: सिर्फ 28 दिन नहीं बल्कि पूरे 1 महीने चलते हैं ये एयरटेल के प्लान्स, देखें पूरी लिस्ट

Airtel Recharge Plans: एयरटेल अपने यूजर्स को कई सारे प्लान्स ऑफर करती है. कंपनी के पास कुछ ऐसे प्लान्स भी है जो 28 दिनों की बजाय पूरे 30/31 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं. इन प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा बेनिफिट्स मिलते हैं. आइए एक नजर डालते हैं एयरटेल के पूरे महीने चलने वाले प्लान्स की लिस्ट पर.

Airtel Recharge Plans: एयरटेल सर्विस का इस्तेमाल करोड़ों लोग करते हैं. ऐसे में अपने करोड़ों यूजर्स के लिए कंपनी कई सारे प्लान्स लेकर आते रहती है. हालांकि, ज्यादातर यूजर्स 28 दिनों वाले प्लान्स रिचार्ज करना सही समझते हैं. ऐसे में अब टेलीकॉम कंपनी यूजर्स को पूरे महीने यानी 30/31 दिन वाले प्लान्स ऑफर करने लगी है.

पूरे महीने वाले प्लान्स में Airtel न सिर्फ 30/31 दिनों की वैलिडिटी ऑफर कर रही है, बल्कि उसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेटा का भी फायदा अलग-अलग कीमत के अनुसार कंपनी यूजर्स को दे रही है. ऐसे में अगर आप भी 28 दिनों वाला प्लान रिचार्ज करते हैं, तो आपके लिए हम आज कंपनी के महीने वाले प्लान्स की लिस्ट लेकर आए हैं. 

एयरटेल का 319 रुपये वाला प्लान 

  • वैलिडिटी: पूरे 1 महीने 
  • कॉलिंग: किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग 
  • SMS: हर दिन 100 फ्री SMS
  • डेटा: हर दिन 1.5GB डेटा 
  • अन्य बेफिट्स: 30GB Google One स्टोरेज, फ्री एप्पल म्यूजिक और फ्री हेलोट्यून्स 

एयरटेल का 355 रुपये वाला प्लान 

  • वैलिडिटी: पूरे 1 महीने 
  • कॉलिंग: किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग 
  • SMS: 300 फ्री SMS
  • डेटा: टोटल 25GB डेटा 
  • अन्य बेफिट्स:  फ्री हेलोट्यून्स, फ्री स्पैम अलर्ट और Perplexity AI Pro एक्सेस 12 महीनों के लिए फ्री 

एयरटेल का 379 रुपये वाला प्लान 

  • वैलिडिटी: पूरे 1 महीने 
  • कॉलिंग: किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग 
  • SMS: हर दिन 100 फ्री SMS
  • डेटा: हर दिन 2GB डेटा (5G यूजर्स के लिए अनलिमिटेड)
  • अन्य बेफिट्स: 30GB Google One स्टोरेज, फ्री एप्पल म्यूजिक, फ्री हेलोट्यून्स, फ्री स्पैम अलर्ट और Perplexity AI Pro एक्सेस 12 महीनों के लिए फ्री 

एयरटेल का 429 रुपये वाला प्लान 

  • वैलिडिटी: पूरे 1 महीने 
  • कॉलिंग: किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग 
  • SMS: हर दिन 100 फ्री SMS
  • डेटा: हर दिन 2.5GB डेटा (5G यूजर्स के लिए अनलिमिटेड)
  • अन्य बेफिट्स:  फ्री हेलोट्यून्स, फ्री स्पैम अलर्ट और Perplexity AI Pro एक्सेस 12 महीनों के लिए फ्री 

एयरटेल का 589 रुपये वाला प्लान 

  • वैलिडिटी: पूरे 30 दिन 
  • कॉलिंग: किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग 
  • SMS: 300 फ्री SMS
  • डेटा: 50GB डेटा 
  • अन्य बेफिट्स: फ्री हेलोट्यून्स, फ्री स्पैम अलर्ट और Perplexity AI Pro एक्सेस 12 महीनों के लिए फ्री 

एयरटेल का 609 रुपये वाला प्लान 

  • वैलिडिटी: पूरे 1 महीने 
  • कॉलिंग: किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग 
  • SMS: 300 फ्री SMS
  • डेटा: 60GB डेटा 
  • अन्य बेफिट्स: फ्री हेलोट्यून्स, फ्री स्पैम अलर्ट और Perplexity AI Pro एक्सेस 12 महीनों के लिए फ्री

यह भी पढ़ें: 379 रुपये में Airtel दे रहा 30 दिन की वैलिडिटी, डेली 2GB डेटा और कई प्रीमियम बेनिफिट्स

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel