करोड़ों Android यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. Google ने आधिकारिक तौर पर अपना लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम Android 16 का रोलआउट शुरू कर दिया है. Google के इस नए Android 16 में कई शानदार फीचर्स भी ऑफर किए गए हैं. जिसमें एक सबसे खास फीचर है कि अब यूजर्स को नोटिफिकेशन में ही Blinkit, Zepto, Zomato या Uber जैसे ऐप्स के लाइव अपडेट्स मिल जाएंगे. यानी कि यूजर्स को अब डिलीवरी पार्टनर के लाइव लोकेशन को जानने के लिए बार-बार ऐप नहीं ओपन करना पड़ेगा. नोटिफिकेशन से ही यूजर्स को अपडेट मिल जाएगा. वहीं, लेटेस्ट Android 16 में यूजर्स को सिक्योरिटी के लिए एडवांस्ड प्रोटेक्शन दिया जाएगा. तो फिर चलिए जानते हैं किन स्मार्टफोन यूजर्स को मिलेगा गूगल का ये नया अपडेट. साथ ही और क्या है इस नए अपडेट में.
सबसे खास फीचर
Android 16 के खास फीचर्स कि बात करें तो उसमें सबसे खास रियल टाइम नोटिफिकेशन फीचर शामिल है. आसान शब्दों में कहें तो, अगर आप फूड डिलीवरी ऐप्स जैसे Blinkit, Zepto, Zomato या Swiggy से कुछ ऑर्डर करते हैं या फिर Uber, Ola या Rapido जैसे राइड शेयरिंग ऐप्स से राइड बुक करते हैं, तो आपको बार-बार उनके लोकेशन को ट्रैक करने के लिए ऐप खोलने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आपको नोटिफिकेशन में ही पता चल जाएगा कि आपके घर या ऑफिस से वे कितने दूर हैं. यानी कि अब आपको ऐप खोलकर उनके लोकेशन को ट्रैक नहीं करना पड़ेगा.
Nothing Phone 3 के लुक से उठा पर्दा, कंपनी ने हटाया सिग्नेचर Glyph डिजाइन, मिलेगा ट्रिपल कैमरा
स्कैम कॉल से करेगा बचाव
दूसरे फीचर्स कि बात करें तो Android 16 में यूजर्स को एडवांस्ड प्रोटेक्शन मिलने वाली है. यानी कि Android 16 का यह फीचर यूजर्स को ऑनलाइन स्कैम, स्पैम कॉल और खतरनाक ऐप्स से बचाएगा. वहीं, यूजर्स को स्क्रीन पर ज्यादा नोटिफिकेशन की झंझट से छुटकारा भी मिलेगा. एक ही ऐप से जुड़े जीतने भी नोटिफिकेशन होंगे अब वे अपने आप एक ही ग्रुप में आ जाएंगे.
“डेस्कटॉप विंडोइंग” का खास फीचर
Android 16 में यूजर्स को “डेस्कटॉप विंडोइंग” का खास फीचर मिलने वाला है. जिसे गूगल ने Samsung के साथ मिलकर तैयार किया है. Android 16 के इस फीचर से यूजर्स एक स्क्रीन पर कई सारे ऐप्स की विंडो ओपन कर पाएंगे. यानी कि इस फीचर से यूजर्स को एकदम लैपटॉप और डेस्कटॉप जैसा फीचर मिलेगा. फिलहाल के लिए शुरुआत में यह फीचर लिमिटेड डिवाइसेज में ही आएगा. लेकिन आने वाले समय में यूजर्स अपने फोन को सीधे टैबलेट और डेस्कटॉप से कनेक्ट कर वहां काम कर पाएंगे.
HDR स्क्रीनशॉट और ज्यादा प्रोडक्टिविटी
Android 16 में अब यूजर्स HDR क्वालिटी में स्क्रीनशॉट ले पाएंगे.
इन डिवाइसेज को मिलेगा पहले अपडेट
गूगल का ये नया अपडेट Android 16 फिलहाल के लिए Google Pixel सीरिज के लिए उपलब्ध है. जिसमें Pixel 6, 6a, 6 Pro, Pixel 7, 7a, 7 Pro, Pixel 8, 8a, 8 Pro, Pixel Fold, Pixel Tablet, Pixel 9 और उसके नए वेरिएंट्स शामिल है. वहीं, Pixel के आने वाले सीरिज में पहले से ही Android 16 इंस्टॉल रहेगा. जल्द ही Samsung, OPPO, OnePlus, Xiaomi और Vivo भी अपने स्मार्टफोन्स के लिए इस Android 16 को रोलआउट कर सकती है.
Galaxy S24 को धूल चटाने आ गया Vivo T4 Ultra, मिलेगा MediaTek D9300+ का तगड़ा प्रोसेसर
Strawberry Moon 2025: आज रात दिखेगा दुर्लभ पूर्ण चंद्रमा, जानिए समय और देखने का सही तरीका