26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Nothing Phone 3 के लुक से उठा पर्दा, कंपनी ने हटाया सिग्नेचर Glyph डिजाइन, मिलेगा ट्रिपल कैमरा

लॉन्च से पहले ही Nothing Phone 3 की डिजाइन सामने आ गई है. कंपनी ने अपने X हैंडल में फोन का टीजर शेयर किया गया है. जिसे देखकर पता चलता है कि इस बार कंपनी अपने सिग्नेचर डिजाइन को हटा कर कुछ नया ट्राई कर रही है.

Nothing कंपनी अपना नया फ्लैगशिप Phone 3 भारत में लॉन्च करने को पूरी तरह से तैयार है. 1 जुलाई को कंपनी इसे मार्केट में उतारने वाली है. हालांकि, अभी तक अपने नए फ्लैगशिप फोन के फीचर्स के बारे में Nothing ने कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन इस नए मॉडल के डिजाइन को लेकर कंपनी ने अपने X हैंडल पर एक टीजर जारी किया है. जिसमें “ultra-precise engineering” का कैप्शन दिया गया है. वहीं, इस टीजर से फोन के डिजाइन और रियर पैनल की झलक सामने आ गई है. Phone 3 के डिजाइन को देख कर यही लगता है कि यह फ्लैगशिप सेगमेंट में तहलका मचाने वाला है.

Nothing Phone 3 से पहले धड़ाम हुई Nothing Phone 2 की कीमत, यहां मिल रहा ₹30 हजार से भी सस्ता

इस बार नहीं मिलेगा Glyph Interface

Phone 3 के डिजाइन को लेकर कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं. जिसे देख कर यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस Nothing के नए मॉडल Phone 3 में ब्रांड का पॉपुलर सिग्नेचर “Glyph Interface” नहीं मिलेगा. जबकि “Glyph Interface” Nothing के स्मार्टफोन्स की सबसे यूनिक और कूल डिजाइन थी, जो यूजर्स को काफी अट्रैक्टिव लगती थी. अब Glyph Interface की जगह एक मिनिमलिस्ट Dot Matrix डिज़ाइन Phone 3 में यूजर्स को मिलेगी, जो Phone 3 को ब्लैक और व्हाइट कलर में एक प्रीमियम और स्लीक लुक देगा.

मिलेगा सेमी ट्रांसपेरेंट लुक

कंपनी ने अपने नए मॉडल में सेमी-ट्रांसपेरेंट बैक लुक बरकरार रखा है. जिससे Nothing के फोन अन्य स्मार्टफोन से एकदम अलग दिखते हैं. लीक इमेज से यह भी पता चल रहा है कि Phone 3 राउंडेड एज और कर्व्ड फ्रेम में आ सकते हैं.

हो सकते हैं 3 कैमरे

लीक इमेज के अनुसार, Phone 3 के बैक पैनल में ट्रिपल कैमरा सेटअप हो सकता है. जिसमें 50MP का प्राइमरी, एक टेलीफोटो और एक अल्ट्रावाइड लेंस मिल सकता है.

Nothing Phone 3 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

Nothing Phone 3 में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.7-इंच 1.5K AMOLED LTPO डिस्प्ले हो सकती है. इसमें Snapdragon 8 Elite चिपसेट मिल सकता है. मॉडल दो स्टोरेज वेरिएंट 256/512GB में आ सकता है. 50W के वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ मॉडल में 5000mAh की बैटरी मिल सकती है.

Nothing Phone 3 की कीमत

Nothing Phone 3 की कीमत भारत में 50 हजार से 60 हजार रुपये तक हो सकती है.

हर बजट के लिए बेस्ट Nothing स्मार्टफोन: ₹20,000 से ₹32,000 तक की टॉप 5 डील्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel