23.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

अलेक्सा की मदद से बंदर भगाकर खबरों में आयी बच्ची को आनंद महिंद्रा ने दिया जॉब ऑफर

Anand Mahindra 13 साल की निकिता की सूझबूझ से इंप्रेस हैं, जिसने अमेजन के वर्चुअल वॉयस असिस्टेंट अलेक्सा की मदद से बंदरों के झुंड को डराकर अपने घर से भगा दिया.

Anand Mahindra Offers Job To Girl : अलेक्सा की मदद से खुद को और अपनी छोटी बहन को बंदर के हमले से बचानेवाली निकिता हर तरफ खबरों में छा गई है. उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले की रहनेवाली इस बच्ची को अब महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने नौकरी की पेशकश कर डाली है. निकिता 13 साल की है और उसने सूझबूझ और साहस का परिचय देते हुए अमेजन के वर्चुअल वॉयस असिस्टेंट अलेक्सा का इस्तेमाल करके बंदरों के झुंड को डरा कर अपने घर से भगा दिया.

Alexa ने बंदरों के झुंड से बचायी मासूम बच्चियों की जान, काम आयी यूजर की सूझबूझ

अलेक्सा को दिया कुत्ते की आवाज निकालने का कमांड, डर कर भाग लिए बंदर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निकिता ने अपनी बहन के कमरे में घुस आये बंदर को डराने के लिए अलेक्सा को कुत्ते की तरह भौंकने का कमांड दिया. बच्ची की यह तरकीब काम कर गई और ऐसा कर लड़की ने खुद को और अपनी बहन को बंदर के हमले से बचा लिया.

बच्ची की सूझबूझ से इंप्रेस हुए आनंद महिंद्रा

लड़की की इस सूझबूझ से महिंद्रा ग्रुप के चेयरपर्सन आनंद महिंद्रा इंप्रोस हो गए हैं. आनंद महिंद्रा ने इस बारे में अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर लिखा कि हमारे समय का प्रमुख प्रश्न यह है कि हम तकनीक के गुलाम बनेंगे या मालिक. उन्होंने आगे कहा कि इस लड़की की कहानी यह भरोसा दिलाती है कि तकनीक हमेशा मानवीय प्रतिभा को बढ़ावा देने में मददगार होगी. उनकी त्वरित सोच असाधारण थी. इस लड़की ने जो प्रदर्शित किया वह पूरी तरह से अप्रत्याशित दुनिया में नेतृत्व की क्षमता थी. आनंद महिंद्रा ने इसके साथ ही लिखा कि अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद अगर वह कभी कॉर्पोरेट जगत में काम करने का मन बनाती है तो मुझे उम्मीद है कि महिंद्रा राइज में हम उसे हमारे साथ जुड़ने के लिए राजी कर पाएंगे.

Anand Mahindra से यूजर ने पूछा- क्या आप पंजाबी हैं? जवाब से आपका सीना चौड़ा हो जाएगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें