13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एयरटेल बनाम जियो: 449 रुपये वाले प्लान में किसमें मिलेगा ज्यादा फायदा?

Airtel vs Jio 449 Plan Comparison: एयरटेल और जियो के 449 रुपये वाले प्रीपेड प्लान्स की तुलना. जानें किसमें ज्यादा डेटा और बेहतर डिजिटल बेनिफिट्स मिलते हैं.

Airtel vs Jio 449 Plan Comparison: भारतीय टेलीकॉम मार्केट में प्रीपेड प्लान्स की जंग तेज हो रही है. एयरटेल और जियो ने 449 रुपये का प्लान पेश किया है, लेकिन डेटा और एडिशनल बेनिफिट्स में बड़ा फर्क है. स्मार्टफोन यूजर्स के लिए यह तुलना अहम है क्योंकि सही प्लान चुनने से न सिर्फ इंटरनेट एक्सपीरियंस बेहतर होता है बल्कि ओटीटी और क्लाउड स्टोरेज जैसे डिजिटल फायदे भी मिलते हैं.

मिड-रेंज यूजर्स के लिए सबसे लोकप्रिय सेगमेंट

कुछ सालों में टेलीकॉम कंपनियों ने डेटा-केंद्रित प्लान्स पर जोर दिया है. 449 रुपये का सेगमेंट मिड-रेंज यूजर्स के लिए सबसे लोकप्रिय माना जाता है. एयरटेल ने इस प्लान में रोजाना 4GB डेटा ऑफर कर मार्केट में बढ़त बनाने की कोशिश की है, जबकि जियो ने 3GB डेटा के साथ ओटीटी और क्लाउड सर्विसेज को पैकेज किया है.

एयरटेल बनाम जियो: 449 रुपये वाले प्लान की पूरी डिटेल

एयरटेल 449 प्लान

एयरटेल का 449 रुपये वाला प्रीपेड पैक यूजर्स को हर दिन 4GB हाई-स्पीड डेटा देता है. इसके साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 SMS की सुविधा भी शामिल है. इस प्लान की वैधता 28 दिन है, यानी कुल 112GB डेटा का फायदा मिलता है. अतिरिक्त बेनिफिट्स में 30GB Google One स्टोरेज, Disney+ Hotstar Mobile का सब्सक्रिप्शन, Airtel Xstream Play पर 20 से ज्यादा OTT ऐप्स, Apple Music, अनलिमिटेड 5G डेटा, स्पैम अलर्ट और Perplexity Pro जैसी सेवाएं शामिल हैं.

जियो 449 प्लान

रिलायंस जियो का 449 रुपये वाला पैक रोजाना 3GB हाई-स्पीड डेटा ऑफर करता है. इसमें भी अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा दी जाती है. इस प्लान की वैधता 28 दिन है, यानी कुल 84GB डेटा मिलता है. एडिशनल बेनिफिट्स में JioTV और Jio Cloud स्टोरेज की सुविधा दी जाती है, जिससे यूजर्स को जियो के डिजिटल इकोसिस्टम का फायदा मिलता है.

सबसे बड़ा फर्क डेटा लिमिट का

यूजर्स के लिए सबसे बड़ा फर्क डेटा लिमिट का है. एयरटेल का प्लान 28 दिन में कुल 112GB डेटा देता है, वहीं जियो का प्लान 84GB तक सीमित है. इसका सीधा असर उन यूजर्स पर पड़ेगा जो वीडियो स्ट्रीमिंग, गेमिंग और सोशल मीडिया पर ज्यादा समय बिताते हैं. कॉलिंग और SMS बेनिफिट्स दोनों में समान हैं, लेकिन डेटा-हेवी यूजर्स के लिए एयरटेल का ऑफर ज्यादा आकर्षक है.

डिजिटल सर्विस प्रोवाइडर बनने की स्ट्रैटेजी

एयरटेल ने इस प्लान में Google One स्टोरेज, Disney+ Hotstar Mobile और Airtel Xstream Play जैसे डिजिटल प्लैटफॉर्म्स को शामिल कर अपनी टेक्नोलॉजी इकोसिस्टम को मजबूत किया है. वहीं जियो अपने JioTV और Jio Cloud के जरिये यूजर्स को अपने प्लैटफॉर्म पर बांधे रखना चाहता है. यह रणनीति दिखाती है कि दोनों कंपनियां सिर्फ टेलीकॉम नहीं बल्कि डिजिटल सर्विस प्रोवाइडर बनने की दिशा में आगे बढ़ रही हैं.

एयरटेल का डेटा जियो से ज्यादा

टेलीकॉम एक्सपर्ट्स का मानना है कि एयरटेल का 1GB अतिरिक्त डेटा यूजर्स को आकर्षित करेगा, खासकर उन लोगों को जो 5G नेटवर्क पर हाई-स्पीड इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं. दूसरी ओर, जियो का फायदा उसके इकोसिस्टम में है जहां Jio TV और Jio Cloud जैसी सर्विसेज पहले से ही लाखों यूजर्स को जोड़े हुए हैं.

कम कीमत में ज्यादा फायदे

आने वाले महीनों में यह मुकाबला और तेज हो सकता है क्योंकि दोनों कंपनियां ओटीटी और क्लाउड सर्विसेज को अपने प्लान्स में और गहराई से इंटीग्रेट करने की कोशिश करेंगी.यूजर्स के लिए यह प्रतिस्पर्धा फायदेमंद है क्योंकि उन्हें कम कीमत में ज्यादा डेटा और डिजिटल बेनिफिट्स मिल रहे हैं.

ध्यान रहे, ऊपर बताये गए पैक्स में किसी भी वक्त बदलाव संभव है. ऐसे में कोई भी रिचार्ज पैक चुनने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट से जरूर कंफर्म कर लें.

यह भी पढ़ें: 600 रुपये से कम में Jio, Airtel और Vi के धाकड़ प्रीपेड प्लान, मिलेगा फ्री OTT और हाई-स्पीड डेटा

यह भी पढ़ें: 799 रुपये में Airtel या Vi? जानिए किसका प्लान है ज्यादा फायदेमंद

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए rajeev.kumar@prabhatkhabar.in पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel