टेलीकॉम कंपनियां लगातार यूजर्स को आकर्षित करने के लिए नये-नये प्रीपेड प्लान पेश कर रही हैं. खासकर 600 रुपये से कम की रेंज में ऐसे पैक उपलब्ध हैं जो हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और OTT सब्सक्रिप्शन जैसे फायदे मुफ्त में देते हैं. यह खबर उन यूजर्स के लिए अहम है जो बजट में रहते हुए एंटरटेनमेंट और कनेक्टिविटी का पूरा मजा लेना चाहते हैं. जियो, एयरटेल और Vodafone Idea ने इस सेगमेंट में अपने-अपने बेस्ट प्लान उतारे हैं, जो यूजर्स की अलग-अलग जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाये गए हैं.
भारत का टेलीकॉम सेक्टर पिछले कुछ सालों में डेटा और OTT की बढ़ती डिमांड के चलते तेजी से बदला है. पहले जहां कॉलिंग और SMS ही मुख्य सेवाएं थीं, वहीं अब यूजर्स OTT प्लैटफॉर्म्स और क्लाउड स्टोरेज जैसी डिजिटल सुविधाओं को भी अपने पैक में चाहते हैं. इसी ट्रेंड को देखते हुए जियो, एयरटेल और Vi ने 600 रुपये से कम की प्राइस रेंज में ऐसे प्लान पेश किये हैं जो सिर्फ बेसिक कनेक्टिविटी ही नहीं बल्कि एंटरटेनमेंट और डिजिटल लाइफस्टाइल को भी कवर करते हैं.
जियो का 500 रुपये वाला “Happy New Year” प्लान उन यूजर्स को टारगेट करता है, जो ज्यादा डेटा और OTT सब्सक्रिप्शन चाहते हैं. इसमें रोजाना 2GB डेटा, 100 SMS और Prime Video Mobile, JioHotstar, SonyLIV जैसे प्लैटफॉर्म्स का फ्री ऐक्सेस मिलता है. एयरटेल का 579 रुपये वाला पैक लंबी वैधता यानी 56 दिन के साथ आता है, जिसमें रोजाना 1.5GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग दी गई है. वहीं Vi का 579 रुपये वाला पैक खास है क्योंकि इसमें “Binge All Night” और “Weekend Data Rollover” जैसी सुविधाएं दी गई हैं, जो डेटा-हेवी यूजर्स के लिए फायदेमंद हैं.
इन प्लान्स से साफ है कि कंपनियां अब सिर्फ डेटा और कॉलिंग तक सीमित नहीं रहना चाहतीं. जियो OTT और क्लाउड सर्विस को पैक में जोड़कर डिजिटल इकोसिस्टम को मजबूत कर रहा है. एयरटेल लंबी वैधता देकर उन यूजर्स को टारगेट कर रहा है जो बार-बार रिचार्ज नहीं करना चाहते. Vi ने “Binge All Night” और “Weekend Rollover” जैसी इनोवेटिव सुविधाओं से यूजर्स को लुभाने की कोशिश की है. यह रणनीति टेलीकॉम रेगुलेशन के तहत पूरी तरह वैध है और कंपनियों को यूजर बेस बढ़ाने में मदद करती है.
टेलीकॉम एक्सपर्ट्स का मानना है कि 600 रुपये से कम वाले प्लान्स का सेगमेंट सबसे ज्यादा प्रतिस्पर्धी हैं. यहां यूजर्स की संख्या करोड़ों में है और यही वजह है कि कंपनियां इस रेंज में लगातार नये ऑफर लाती रहती हैं. OTT सब्सक्रिप्शन को पैक में शामिल करना अब एक स्टैंडर्ड बन चुका है, क्योंकि यूजर्स डेटा का इस्तेमाल सिर्फ सोशल मीडिया या ब्राउजिंग के लिए नहीं बल्कि एंटरटेनमेंट के लिए भी करते हैं.
आने वाले महीनों में उम्मीद है कि कंपनियां और भी कस्टमाइज्ड प्लान पेश करेंगी, जिनमें 5G डेटा और प्रीमियम OTT प्लैटफॉर्म्स का ऐक्सेस शामिल होगा. साथ ही, डेटा रोलओवर और नाइट-फ्री डेटा जैसी सुविधाएं और ज्यादा लोकप्रिय होंगी. यूजर्स के लिए यह अच्छी खबर है क्योंकि उन्हें कम कीमत में ज्यादा वैल्यू मिल रही है.
Jio Vs Airtel Vs Vi: 300 से कम में जोरदार रिचार्ज प्लान किसका?

