15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Simple Rangoli Design For Diwali: दिवाली पर बनाएं ये सिंपल AI रंगोली डिजाइन, रंगों से खिल उठेगा घर का हर कोना

AI Simple Rangoli Design For Diwali: दिवाली पर अगर आप भी अपने घर को सजाने के लिए सिंपल और आसान रंगोली डिजाइन बनाना चाहते हैं, तो इस दिवाली ट्राई करें AI से बने ये खास सिंपल रंगोली डिजाइन.

AI Simple Rangoli Design For Diwali: आज दिवाली है. हर घर में आज दीयों की जगमगाहट, फूलों वाले तोरण, मिठाइयां और खूब सारी साज-सजावट हो रही है. हर कोई आज अपने गढ़ को सजाने में लगा हुआ है. लेकिन इस साज-सजावट में सबसे जरूरी होती है रंगोली. रंगोली के बिना दिवाली की साज-सजावट अधूरी लगती है. ऐसे में हर कोई आज छोटी और सिंपल ही सही लेकिन एक रंगोली तो जरूर अपने घर में बनाते हैं. ऐसे में अगर आप भी इस दिवाली अपने घर को सजाने के लिए सिंपल रंगोली डिजाइन बनाना चाहती हैं, तो आपके लिए हम खास लेकर आयें हैं AI से बनी सिंपल और सुंदर रंगोली डिजाइन्स. जिससे आपके घर का हर कोना रंगों से खिल उठेगा.

Diwali Rangoli Designs
सिंपल दिवाली रंगोली डिजाइन्स

एआई सिंपल मां लक्ष्मी के पैरों वाली रंगोली डिजाइन | AI Simple Rangoli Design of Goddess Lakshmi’s feet

दिवाली के दिन घर में माता लक्ष्मी के पैरों के निशान वाली रंगोली काफी शुभ मानी जाती है. ऐसे में आप अपने पूजा रूम के चौखट या फिर पूजा रूम में ही माता के पैरों के निशान वाली रंगोली बना सकती हैं.

Maa Laxmi Footprints Rangoli Designs
सिंपल मां लक्ष्मी के पैरों वाली रंगोली डिजाइन

एआई सिंपल कलश रंगोली डिजाइन | AI Simple Kalash Rangoli Design

दिवाली के दिन घर में कलश की रंगोली डिजाइन काफी शुभ मानी जाती है. ऐसे में आप घर के हॉल में या फिर आंगन में इस कलश के डिजाइन को बना सकती हैं.

Simple Kalash Rangoli Designs
सिंपल कलश रंगोली डिजाइन

एआई सिंपल दिवाली रंगोली डिजाइन | AI Simple Diwali Rangoli Design

अगर आपको रंगोली बनानी नहीं आती या फिर आप आसान सी रंगोली डिजाइन बनाना चाहती हैं तो फिर इस तरह के डिजाइन आप ट्राई कर सकती हैं. छोटी साइज में ये रंगोली डिजाइन बहुत ही सुंदर लगेगी. साथ इसे बनाने में आपको ज्यादा मेहनत की भी जरूरत नहीं लगेगी. इसके अलावा आप इस डिजाइन को चाहे तो घर के कॉर्नर में भी बना सकती हैं और दीयों से सजा सकती हैं. इससे अच्छा लुक भी आएगा और कॉर्नर भी खाली नहीं रहेगा.

Easy Rangoli Designs
सिंपल दिवाली रंगोली डिजाइन
Simple Rangoli Designs
सिंपल रंगोली डिजाइन

एआई सिंपल गोलाकार रंगोली डिजाइन | AI Simple Circular Rangoli Design

तरह-तरह के रंगों के कॉम्बिनेशन के साथ आप इस तरह के गोलाकार रंगोली डिजाइन भी ट्राई कर सकती हैं. इस तरह के डिजाइन को आप चाहे तो आंगन, हॉल या फिर छत पर भी बना सकती हैं. दीयों के साथ ये डिजाइन बड़े ही खूबसूरत लगेंगे.

Easy Rangoli Design For Diwali
सिंपल गोलाकार रंगोली डिजाइन
Easy Rangoli Design
सिंपल गोलाकार रंगोली डिजाइन

एआई सिंपल कॉर्नर रंगोली डिजाइन | AI Simple Corner Rangoli Design

अगर आप अपने घर के कॉर्नर को सजाने के लिए रंगोली डिजाइन चाहती हैं, तो इस तरह के डिजाइन कॉर्नर में अच्छे लगेंगे. इसमें न तो आपको ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी और न ही समय लगेगा.

Simple Rangoli Design
सिंपल कॉर्नर रंगोली डिजाइन

एआई सिंपल दीया रंगोली डिजाइन | AI Simple Diya Rangoli Design

दिवाली पर दीया वाली रंगोली भी काफी ट्रेंड में रहती है. ऐसे में आप भी इस तरह की सिंपल दीया वाली रंगोली डिजाइन बना सकती हैं. साथ ही दीयों से सजाने के बाद ये आपके लिए पिक्चर क्लिक करने के स्पॉट से कम नहीं बन जाएगी.

Rangoli Design
सिंपल दीया रंगोली डिजाइन

एआई चौखट के लिए सिंपल रंगोली डिजाइन | AI Simple Rangoli Design for Door Frame

घर के चौखट के या फिर रूम के बाहर इस तरह के छोटे और सिंपल रंगोली डिजाइन अच्छे लगेंगे. आप चाहे तो इस तरह के डिजाइन को अपने पूजा रूम में भी बना सकती हैं. ये रंगोली डिजाइन आपको फुल ऑन दिवाली वाइब्स देंगे.

Rangoli Designs
एआई चौखट के लिए सिंपल रंगोली डिजाइन

इस दिवाली सिर्फ दीयों से नहीं, AI के रंगों से सजाइए, ट्राई करें ये ट्रेंडिंग रंगोली आइडियाज, जो बढ़ा देंगे घर की रौनक

सिर्फ मिठाई ही नहीं इस दिवाली अपनों को दें ये खास गैजेट्स का तोहफा, त्योहार की खुशियां हो जाएंगी दोगुनी

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel