Advertisement
गूगल का वीडियो कॉलिंग एप्प Duo चार दिन में ही बना नंबर-1
एक ऐसा एप्प जो वीडियो कॉलिंग की परिभाषा बदलने को तैयार है. हम बात कर रहे हैं गूगल के नये वीडियो कॉलिंग एप्प Duo की, इसे लॉन्च हुए चंद दिन ही हुए हैं. गूगल प्ले स्टोर में यह नंबर-1 फ्री एप्प की लिस्ट में आ गया है. गूगल प्ले स्टोर के अलावा यह एप्पल स्टोर […]
एक ऐसा एप्प जो वीडियो कॉलिंग की परिभाषा बदलने को तैयार है. हम बात कर रहे हैं गूगल के नये वीडियो कॉलिंग एप्प Duo की, इसे लॉन्च हुए चंद दिन ही हुए हैं. गूगल प्ले स्टोर में यह नंबर-1 फ्री एप्प की लिस्ट में आ गया है. गूगल प्ले स्टोर के अलावा यह एप्पल स्टोर में भी नंबर-1 बन गया है. बीते 15 अगस्त से यह डाउनलोड के लिए उपलब्ध है.
हम वीडियो कॉलिंग की परिभाषा बदलनेवाली बात इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि यह दूसरे वीडियो कॉल एप्प से आसान है. यों समझ लें कि यह व्हाॅट्सएप्प जितना आसान है. इसे यूज करने के लिए मोबाइल और इंटरनेट चाहिए, साधारण कॉल की तरह ही आप वीडियो कॉल कर सकते हैं.
आसान और फास्ट है यह एप्प
इसका यूजर इंटरफेस काफी आसान है. इसे आप जैसे ही ओपन करेंगे, इसका सेल्फी कैमरा खुल जायेगा और आपका वीडियो दिखने लगेगा. यहां आपको एक कॉल बटन दिखेगा, जहां क्लिक करके आप किसी को भी कॉल कर सकते हैं. कॉल करनेवाला आपको लाइव देख सकेगा. आप चाहें तो फ्लिप करके रियर कैमरा भी यूज कर सकते हैं.
सिर्फ 5MB का है यह एप्प
इसकी एक की खासियत यह है कि दूसरे वीडियो कॉलिंग एप्प की तरह इसमें आपको अकाउंट बना कर लॉग इन करने की जरूरत नहीं होगी. यह आपके फोन नंबर के जरिये ही काम करेगा. आपको यह जान कर भी हैरानी होगी कि यह एप्प महज 5MB का है. आमतौर पर दूसरे वीडियो कॉलिंग एप्प 20MB से कम के नहीं होते.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement